ETV Bharat / state

भगवान शिव की निकाली गई शाही सवारी, सामाजिक समरसता के दिखे रंग

सावन के आखिरी सोमवार को शिवालयों में भक्तों की भीड़ लगी रही. साम्प्रदायिक समरसता के साथ श्रद्धालुओं ने शिव की पूजा अर्चना की.

author img

By

Published : Aug 13, 2019, 3:33 PM IST

royal procession of lord shiva in dewas

देवास। बागली के प्राचीन शिव मंदिर से भगवान शिव की शाही सवारी निकाली गई. शिव की सवारी का नजारा देखते ही बन रहा था. शिव भक्त डीजे की धुन और भजन गीतों पर जमकर थिरके. शाही सवारी में साम्प्रदायिक सौहार्द्रता की मिसाल देखने को मिली.

भगवान शिव की निकाली गई शाही सवारी
ओम महाशक्ति ग्रुप ने हनुमान, विष्णु, नारद संवाद, द्रोपदी चीरहरण और सन्त केशवदास के चलित जीवंत झांकियों का भी निर्माण कराया था, जिन्हें शिव की शाही सवारी में सामिल किया गया. पर्यावरण बचाओ-पेड़ लगाओ, बेटी बचाओ और देशभक्ति से संबंधित झाकियां लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहीं.

गढ़ी चौक पर राजपूत समाज और बागली रियासत के महाराज ने शिव का पूजन अर्चन किया. इसके अलवा चम्पाबाग के हनुमान अखाड़े और इश्लामिया अखाड़े के पहलवानों ने करतब दिखाए.

देवास। बागली के प्राचीन शिव मंदिर से भगवान शिव की शाही सवारी निकाली गई. शिव की सवारी का नजारा देखते ही बन रहा था. शिव भक्त डीजे की धुन और भजन गीतों पर जमकर थिरके. शाही सवारी में साम्प्रदायिक सौहार्द्रता की मिसाल देखने को मिली.

भगवान शिव की निकाली गई शाही सवारी
ओम महाशक्ति ग्रुप ने हनुमान, विष्णु, नारद संवाद, द्रोपदी चीरहरण और सन्त केशवदास के चलित जीवंत झांकियों का भी निर्माण कराया था, जिन्हें शिव की शाही सवारी में सामिल किया गया. पर्यावरण बचाओ-पेड़ लगाओ, बेटी बचाओ और देशभक्ति से संबंधित झाकियां लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहीं.

गढ़ी चौक पर राजपूत समाज और बागली रियासत के महाराज ने शिव का पूजन अर्चन किया. इसके अलवा चम्पाबाग के हनुमान अखाड़े और इश्लामिया अखाड़े के पहलवानों ने करतब दिखाए.

Intro:बागली (देवास)

शिव की झांकी में प्रेरक सन्देश,मुश्लिम भी हुए शामिल


श्रावण के आखिरी सोमवार के दिन शिवालयों में भक्तों की भीड़ लगी रही श्रद्धालुओं ने शिवालयों में जाकर भगवान शिव की पूजा अर्चना की

बागली के प्राचीन शिव शंकर मन्दिर से पारम्परिक शाही सवारी निकाली गई।जिसमें ओम महाशक्ति ग्रूप के तत्वावधान में हनुमान,विष्णु
नारद संवाद,द्रोपदी चीर हरण के साथ ब्रह्मलीन सन्त केशवदास जी महाराज की चलित जीवन्त झांकियों का भी निर्माण किया गया था!झांकियों में पर्यावरण बचाओ,बेटी बचाओ,पेड़ लगाओ व देशभक्ति व कश्मीर से धारा 370 के सम्बंध में अखण्ड भारत के चित्रण की झाँकीया आकर्षण का केंद्र रही।

साथ शिव की सवारी में साम्प्रदायिक सौहार्द्रता की मिशाल भी देखने को मिली।जहां चम्पाबाग के हनुमान अखाड़े के साथ इश्लामिया अखाड़े के पहलवानो ने भी रौचक करतब दिखाए!गढ़ी चौक पर राजपूत समाज व बागली रियासत के महाराज ने शिव पूजन किया।शिव बारात में डीजे की धुन पर युवा भी थिरके। शाही सवारी और आखड़ों का दौर देर रात्रि तक चलता रहा


बाईट-
विपीन शिवहरे
संयोजक,ॐ महाशक्ति ग्रुपBody:बागली (देवास)

शिव की झांकी में प्रेरक सन्देश,मुश्लिम भी हुए शामिल


श्रावण के आखिरी सोमवार के दिन शिवालयों में भक्तों की भीड़ लगी रही श्रद्धालुओं ने शिवालयों में जाकर भगवान शिव की पूजा अर्चना की

बागली के प्राचीन शिव शंकर मन्दिर से पारम्परिक शाही सवारी निकाली गई।जिसमें ओम महाशक्ति ग्रूप के तत्वावधान में हनुमान,विष्णु
नारद संवाद,द्रोपदी चीर हरण के साथ ब्रह्मलीन सन्त केशवदास जी महाराज की चलित जीवन्त झांकियों का भी निर्माण किया गया था!झांकियों में पर्यावरण बचाओ,बेटी बचाओ,पेड़ लगाओ व देशभक्ति व कश्मीर से धारा 370 के सम्बंध में अखण्ड भारत के चित्रण की झाँकीया आकर्षण का केंद्र रही।

साथ शिव की सवारी में साम्प्रदायिक सौहार्द्रता की मिशाल भी देखने को मिली।जहां चम्पाबाग के हनुमान अखाड़े के साथ इश्लामिया अखाड़े के पहलवानो ने भी रौचक करतब दिखाए!गढ़ी चौक पर राजपूत समाज व बागली रियासत के महाराज ने शिव पूजन किया।शिव बारात में डीजे की धुन पर युवा भी थिरके। शाही सवारी और आखड़ों का दौर देर रात्रि तक चलता रहा


बाईट-
विपीन शिवहरे
संयोजक,ॐ महाशक्ति ग्रुपConclusion:बागली (देवास)

शिव की झांकी में प्रेरक सन्देश,मुश्लिम भी हुए शामिल


श्रावण के आखिरी सोमवार के दिन शिवालयों में भक्तों की भीड़ लगी रही श्रद्धालुओं ने शिवालयों में जाकर भगवान शिव की पूजा अर्चना की

बागली के प्राचीन शिव शंकर मन्दिर से पारम्परिक शाही सवारी निकाली गई।जिसमें ओम महाशक्ति ग्रूप के तत्वावधान में हनुमान,विष्णु
नारद संवाद,द्रोपदी चीर हरण के साथ ब्रह्मलीन सन्त केशवदास जी महाराज की चलित जीवन्त झांकियों का भी निर्माण किया गया था!झांकियों में पर्यावरण बचाओ,बेटी बचाओ,पेड़ लगाओ व देशभक्ति व कश्मीर से धारा 370 के सम्बंध में अखण्ड भारत के चित्रण की झाँकीया आकर्षण का केंद्र रही।

साथ शिव की सवारी में साम्प्रदायिक सौहार्द्रता की मिशाल भी देखने को मिली।जहां चम्पाबाग के हनुमान अखाड़े के साथ इश्लामिया अखाड़े के पहलवानो ने भी रौचक करतब दिखाए!गढ़ी चौक पर राजपूत समाज व बागली रियासत के महाराज ने शिव पूजन किया।शिव बारात में डीजे की धुन पर युवा भी थिरके। शाही सवारी और आखड़ों का दौर देर रात्रि तक चलता रहा


बाईट-
विपीन शिवहरे
संयोजक,ॐ महाशक्ति ग्रुप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.