देवास। हाटपीपल्या विधानसभा के बरोठा फाटा से चापड़ा तक लगभग 21किलोमीटर तक की सड़क की हालत बद से बत्तर हो गई है. इस सड़क के कारण बीजेपी विधानसभा चुनाव हारी थी, वहीं कांग्रेस के सवा साल बीत जाने के बाद भी सड़क अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है.
विधानसभा चुनाव के समय मुद्दा रही सड़क कांग्रेस सरकार के सवा साल बीत जाने के बाद भी खराब बनी हुई है. यह सड़क जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली मेन सड़क है जिसके चलते हाटपीपल्या का व्यपार भी प्रभावित हो रहा है.
राहगीरों ने बताया कि सड़क नहीं होने से काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, उनके रिश्तेदार भी अब गांव में आने से कतराने लगे हैं. दूसरे राहगीर ने बताया कि जहा दो रुपये खर्च होते है इस रोड की वजह से 10 रुपये खर्च होते है, उनकी मांग है कि जल्द से जल्द सड़क को बनवाया जाए.
विधायक मनोज चौधरी ने बताया कि टेंडर लग चुका है, आने वाली 27 तारीख को टेंडर खुल जायेगे और जल्द ही अच्छी सड़क बन जाएगी.