देवास। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सरकार सड़कों निर्माण करवा रही है. सड़क निर्माण में देरी होने के कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुसमानिया से काकड़कुई तक 22 किलोमीटर मार्ग का निर्माण होना था. ठेकेदार की लापरवाही से काम में लेट-लतीफी हो रही है.
पांच साल में पूरा होगा सड़क निर्माण का काम
बोर्ड के मुताबिक, कुसमानिया-काकड़कुई मार्ग पर ठेकेदार पांच साल में सड़क निर्माण का काम पूरा करेगा. लोगों का कहना है कि इन पांच सालों तक लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ेगी. कुसमानिया से आमला तक पुराना डामर मार्ग है, जो पूरी तरह से जर्जर हो चुका है. आमला से काकड़कुई तक कच्चा मार्ग है, जहां से आवागमन में लोगों को काफी परेशानी होती है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे कर दिए गए हैं, जिन्हें अब तक नहीं भरा गया है. इससे आए दिन हादसे होते रहते हैं. इन गड्डों के कारण मवेशी भी आए दिन जख्मी हो रहे हैं.
![Pits on the roads](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-dew-01-pmsadakyojna-gaddedurghtna-pkg-mpc10045_26022021102934_2602f_1614315574_592.jpg)
युवती के घर घुसकर मारपीट, वारदात CCTV में कैद
नौ करोड़ 53 लाख की लागत से बनेगा
निरीक्षण करने आए कंट्रक्शन के टीम लीडर डीपी पाटिल का कहना है कि कुसमानिया से काकड़कोई मार्ग के दोनों तरफ किसानों की फसल है. यहां दो से चार दिन में काम शुरू होगा. सड़क में गड्ढे चेकिंग करने के लिए करवाए थे. उन्हें जल्द ही भरवा दिया जाएगा. सड़क का काम 24 महीने में पूरा करना है.
![Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-dew-01-pmsadakyojna-gaddedurghtna-pkg-mpc10045_26022021102934_2602f_1614315574_1051.jpg)
ठेकेदार को नोटिस दिया है
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के महाप्रबंधक दीनदयाल पांडेय का कहना है कि मार्ग के संबंध में ठेकेदार को नोटिस दिया है. ठेकेदार अगर ज्यादा गड़बड़ करेगा तो उसे हटा देंगे. बोर्ड में पांच साल में सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करने की तारीख गलत लिखी है. सड़क की चौड़ाई 3.75 मीटर है, जो भारत सरकार ने स्वीकृत किया है.