देवास। देवास जिले के सयाजी गेट पर राजपूत राष्ट्रीय करणी सेना ने शुक्रवार को घटिया विधायक रामलाल मालवीय, तराना विधायक महेश परमार और उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया का पुतला दहन किया. राजपूत राष्ट्रीय करणी सेना के संरक्षक अजय सिंह चौहान ने बताया कि इन विधायक और सांसद ने संविधान को 9वीं सूची में शामिल करने के लिए एक विशेष वर्ग का सहयोग किया है, जो कि गलत है इसके विरोध में हमने आज पुतला दहन किया है.
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे हमेशा आरक्षण का विरोध करते रहेंगे. इस मौके पर अजय सिंह चौहान, सुरेन्द्र सिंह चावड़ा, धनराज सिंह तोमर, राहुल दरबार, प्रीतम सिंह पटलावदा, वरुण सिंह परमार, आदर्श सिंह दांगी, चेतन सिंह बन्ना, महेंद्र सिंह पंवार, राजपाल सिंह सिसौदिया, दादू बन्ना राजपूत करणी सेना के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.