ETV Bharat / state

एमपी में जावेद हबीब का विरोधः इंदौर में करणी सेना की दो टूक-नहीं चलने देंगे आउटलेट, देवास में सेन समाज ने सौंपा ज्ञापन - Indore latest News

हेयर स्टाइलिश जावेद हबीब के वायरल वीडियो ((Jawed Habib viral video)) के बाद पूरे मध्य प्रदेश में उनके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जारी है. इसी दौरान इंदौर में करणी सेना ने जमकर हंगामा किया, और जावेद हबीब के आउटलेट में तोड़फोड़ की कोशिश भी हुई. वहीं देवास में सेन समाज ने ज्ञापन सौंपा है (protest against Jawed Habib across MP).

protest against Jawed Habib across MP
एमपी में जावेद हबीब का विरोध
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 3:49 PM IST

Updated : Jan 8, 2022, 7:15 PM IST

इंदौर/देवास। हेयर स्टाइलिश जावेद हबीब के द्वारा महिला के सिर पर थूकने का मामला गरमाया हुआ है. प्रदेश के कई शहरों में जावेद हबीब के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. इसे लेकर इंदौर में करणी सेना ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि शहर में कहीं भी जावेद हबीब के आउटलेट को वो चलने नहीं देंगे. वहीं देवास में सेन समाज ने विरोध जताते हुए एक ज्ञापन शहर कोतवाली थाने में दिया (protest against Jawed Habib across MP).

करणी सेना का हंगामा

महिला के सिर पर थूकने के मामले में हेयर स्टाइलिश जावेद हबीब का विरोध जारी है. इसी कड़ी में इंदौर में करणी सेना ने मोर्चा संभाल लिया है (Karni Sena protest in Indore ). करणी सेना ने शनिवार को इंदौर में तुकोगंज स्थित जावेद हबीब के आउटलेट के पास प्रदर्शन करते हुए आउटलेट को बंद कराया और हवन किया गया है. साथ ही मामले को लेकर प्रशासन को ज्ञापन दिया. करणी सेना ने धमकी भरे लहजे में कहा कि अगर आउटलेट बंद नही होते हैं तो प्रदेश में हबीब से जुड़े सभी आउटलेटओं को बंद कराया जाएगा. प्रदर्शन के दौरान करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और हबीब के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की.

इंदौर में करणी सेना का प्रदर्शन

नहीं चलने देंगे जावेद हबीब के आउटलेट-करणी सेना

बता दें कि जावेद हबीब द्वारा पिछले दिनों ब्यूटी टिप्स को लेकर एक सेमिनार आयोजित किया गया था, इस दौरान उन्होंने पानी की बचत को लेकर मुंह से महिला के सिर पर थूक दिया था और वह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. जिसके बाद बीजेपी के विधायक आकाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया पर इसका विरोध जताया था और प्रशासन को जावेद हबीब के सभी आउटलेटओं को बंद करने की बात कही थी. अब राजपूत करणी सेना पूरे मामले में विरोध करती हुई नजर आ रही है. राजपूत करणी सेना द्वारा 56 दुकान स्थित जावेद हबीब के आउटलेट पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन कर वहां पर ताला जड़ दिया है. साथ ही कहा कि संविधान और हमारी संस्कृति इस तरह के कृतियों को किसी भी तरह से सही नहीं ठहराती है, क्योंकि सेन समाज सहित अन्य लोग काफी अच्छी तरह से ब्यूटी पार्लर और अन्य कार्य कर रहे हैं. लेकिन इस तरह के लोग इन्हें बदनाम कर रहे हैं, तो इन्हें आर्थिक रूप से कमजोर करने की आवश्यकता है. इसी कारण से अब प्रदेश में जावेद हबीब के आउटलेट नहीं संचालित किए जाने देंगे. इसके लिए फिर प्रशासन कार्रवाई करें नहीं तो आउटलेट के खिलाफ करणी सेना खुद कार्रवाई करेगी. वहीं प्रदर्शन को लेकर प्रशासन भी अलर्ट नजर आया और कई जगह पर पुलिस-प्रशासन और करणी सेना के कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस भी हुई.

देवास में सेन समाज ने सौंपा ज्ञापन

देवास में सेन समाज ने सौंपा ज्ञापन (Sen Samaj aganist Jawed Habib)

हेयर स्टाइलिश जावेद हबीब का विरोध देवास में भी देखने को मिला. शनिवार को सेन युवा संगठन देवास व भारतीय सेन समाज द्वारा पूर्व पार्षद मनीष सेन के नेतृत्व में एक ज्ञापन शहर कोतवाली थाने व तहसीलदार को सौंपकर जावेद हबीब पर कार्रवाई करने की मांग की गई. ज्ञापन में कहा गया कि जावेद हबीब द्वारा किए गए कृत्य से सेन समाज की भावनाएं आहत हुई व सेवा कार्य को बदनाम किया गया है, इसीलिए जावेद हबीब पर उचित कार्रवाई कर प्रकरण दर्ज किया जाए. साथ ही जावेद हबीब के सेंटरों को बंद करने की मांग की गई.

इंदौर/देवास। हेयर स्टाइलिश जावेद हबीब के द्वारा महिला के सिर पर थूकने का मामला गरमाया हुआ है. प्रदेश के कई शहरों में जावेद हबीब के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. इसे लेकर इंदौर में करणी सेना ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि शहर में कहीं भी जावेद हबीब के आउटलेट को वो चलने नहीं देंगे. वहीं देवास में सेन समाज ने विरोध जताते हुए एक ज्ञापन शहर कोतवाली थाने में दिया (protest against Jawed Habib across MP).

करणी सेना का हंगामा

महिला के सिर पर थूकने के मामले में हेयर स्टाइलिश जावेद हबीब का विरोध जारी है. इसी कड़ी में इंदौर में करणी सेना ने मोर्चा संभाल लिया है (Karni Sena protest in Indore ). करणी सेना ने शनिवार को इंदौर में तुकोगंज स्थित जावेद हबीब के आउटलेट के पास प्रदर्शन करते हुए आउटलेट को बंद कराया और हवन किया गया है. साथ ही मामले को लेकर प्रशासन को ज्ञापन दिया. करणी सेना ने धमकी भरे लहजे में कहा कि अगर आउटलेट बंद नही होते हैं तो प्रदेश में हबीब से जुड़े सभी आउटलेटओं को बंद कराया जाएगा. प्रदर्शन के दौरान करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और हबीब के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की.

इंदौर में करणी सेना का प्रदर्शन

नहीं चलने देंगे जावेद हबीब के आउटलेट-करणी सेना

बता दें कि जावेद हबीब द्वारा पिछले दिनों ब्यूटी टिप्स को लेकर एक सेमिनार आयोजित किया गया था, इस दौरान उन्होंने पानी की बचत को लेकर मुंह से महिला के सिर पर थूक दिया था और वह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. जिसके बाद बीजेपी के विधायक आकाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया पर इसका विरोध जताया था और प्रशासन को जावेद हबीब के सभी आउटलेटओं को बंद करने की बात कही थी. अब राजपूत करणी सेना पूरे मामले में विरोध करती हुई नजर आ रही है. राजपूत करणी सेना द्वारा 56 दुकान स्थित जावेद हबीब के आउटलेट पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन कर वहां पर ताला जड़ दिया है. साथ ही कहा कि संविधान और हमारी संस्कृति इस तरह के कृतियों को किसी भी तरह से सही नहीं ठहराती है, क्योंकि सेन समाज सहित अन्य लोग काफी अच्छी तरह से ब्यूटी पार्लर और अन्य कार्य कर रहे हैं. लेकिन इस तरह के लोग इन्हें बदनाम कर रहे हैं, तो इन्हें आर्थिक रूप से कमजोर करने की आवश्यकता है. इसी कारण से अब प्रदेश में जावेद हबीब के आउटलेट नहीं संचालित किए जाने देंगे. इसके लिए फिर प्रशासन कार्रवाई करें नहीं तो आउटलेट के खिलाफ करणी सेना खुद कार्रवाई करेगी. वहीं प्रदर्शन को लेकर प्रशासन भी अलर्ट नजर आया और कई जगह पर पुलिस-प्रशासन और करणी सेना के कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस भी हुई.

देवास में सेन समाज ने सौंपा ज्ञापन

देवास में सेन समाज ने सौंपा ज्ञापन (Sen Samaj aganist Jawed Habib)

हेयर स्टाइलिश जावेद हबीब का विरोध देवास में भी देखने को मिला. शनिवार को सेन युवा संगठन देवास व भारतीय सेन समाज द्वारा पूर्व पार्षद मनीष सेन के नेतृत्व में एक ज्ञापन शहर कोतवाली थाने व तहसीलदार को सौंपकर जावेद हबीब पर कार्रवाई करने की मांग की गई. ज्ञापन में कहा गया कि जावेद हबीब द्वारा किए गए कृत्य से सेन समाज की भावनाएं आहत हुई व सेवा कार्य को बदनाम किया गया है, इसीलिए जावेद हबीब पर उचित कार्रवाई कर प्रकरण दर्ज किया जाए. साथ ही जावेद हबीब के सेंटरों को बंद करने की मांग की गई.

Last Updated : Jan 8, 2022, 7:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.