देवास। जिले के कन्नौद में मंगलवार को बैंड बाजे के साथ विशाल शोभायात्रा यात्रा निकाली गई. जिसमें युवाओं ने बैंड बाजे पर जमकर नृत्य किया और शहर जय श्रीराम के नारों से नगर गूंज उठा. वहीं जगह जगह आतिशबाजी की गई और शोभायात्रा में घर-घर से पुष्पवर्षा कर उसका स्वागत किया गया.
शोभायात्रा प्रभारी राजेश धूत ने बताया कि राम जन्मभूमि निधि संग्रह अभियान के अंतर्गत सकल हिंदू समाज व राम भक्तों के द्वारा शोभायात्रा निकालकर सभी राम भक्तों के घर जा जाकर धन संग्रह किया जा रहा है. संपूर्ण हिंदू समाज को जागृत करने के लिए सभी हिंदुओं ने मिलकर एक विशाल शोभायात्रा निकाली है. जिसमें सभी राम प्रेमी हिंदूओ ने भगवा धारण किए है.
यह शोभायात्रा नगर पंचायत चौराहे से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग होते हुए गायत्री मंदिर में पहुंची, जहां शोभा यात्रा का समापन किया गया. गौरतलब है कि कन्नौद में निकली श्रीराम शोभायात्रा में मुस्लिम परिवारों ने भी शोभायात्रा का स्वागत कर एकता की मिसाल पेश की है.