देवास। जिले के कन्नौद में संचालित हो रहे श्री रूखमणी हॉस्पिटल पर एसडीएम केसी परते और बीएमओ डॉ. मेघा पटेल की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान बिना एमबीबीएस डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहे थे. वहीं ऑपरेशन थियेटर से गर्भपात कराने के उपकरण भी मिले. जिन्हें प्रशासन की टीम ने जब्त कर हॉस्पिटल को सील कर दिया.
बिना रजिस्ट्रेशन संचालित निजी हॉस्पिटल पर छापेमार कार्रवाई, प्रशासन ने सील किया अस्पताल
कन्नौद में संचालित हो रहे श्री रूखमणी हॉस्पिटल पर छापेमार कार्रवाई की गई. इस दौरान गर्भपात कराने के उपकरण भी जब्त किए गए.
निजी हॉस्पिटल पर छापेमार कार्रवाई
देवास। जिले के कन्नौद में संचालित हो रहे श्री रूखमणी हॉस्पिटल पर एसडीएम केसी परते और बीएमओ डॉ. मेघा पटेल की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान बिना एमबीबीएस डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहे थे. वहीं ऑपरेशन थियेटर से गर्भपात कराने के उपकरण भी मिले. जिन्हें प्रशासन की टीम ने जब्त कर हॉस्पिटल को सील कर दिया.
Intro:कन्नौद में 6 माह से बिना रजिस्ट्रेशन संचालित निजी हॉस्पिटल प्रशासन ने किया सील
देवास। जिले के कन्नौद नगर के बीचोबीच संचालित हो रहे श्री रूखमणी हॉस्पिटल पर एसडीएम केसी परते एवं बीएमओ डॉ मेघा पटेल की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान बिना एमबीबीएस डॉ के मरीज का आईसीयू में इलाज किया जा रहा था। साथ ही ऑपरेशन थियेटर से प्राप्त उपकरण में गर्भपात कराने की सामग्री भी जब्त की गई। प्रशासन की टीम ने मौका पंचनामा बनाकर हॉस्पिटल को सील कर दिया।
Body:बता दे कि कन्नौद में प्राइवेट अस्पताल अवैध रूप से संचालन किया जा रहा था,जिसकी सूचना लगातार कन्नौद एसडीएम कैलाश चंद्र परते को मिल रही थी। जिसके बाद एसडीएम ने बीएमओ डॉ मेघा पटेल एवं स्टाफ के साथ संयुक्त छापामार कार्रवाई की। नगर में हुई कार्रवाई से कई झोलाछाप डॉ अपने क्लिनिक बंद कर रफूचक्कर हो गए।
Conclusion:उल्लेखनीय है कि सरकारी महकमों को फुर्सत ही नहीं 6 माह से अधिक समय से प्राइवेट जिसका नर्सिंग होम में ऑपरेशन रूम,आईसीयू, वह कई सुविधाओं के साथ कई प्रकार की विसंगतियां मौके पर पाई गई जिसका रजिस्ट्रेशन ही नहीं कोई डिग्री वाले डॉक्टर ही नहीं नगर कन्नौद बीचोबीच इलाज के नाम पर गोरखधंधा चल रह था। ऑपरेशन रूम में गर्भपात करने के कई उपकरण मिले। उपकरण भी जब्त कर लिए गए हैं।
इसी प्रकार कन्नौद-खातेगांव विकासखंड में सैकड़ों झोलाछाप नीम हकीम ग्रामीणों की जान से खिलवाड़ कर रहे है। एसडीएम ने सतत कार्रवाई करने की बात कही है।
1 बाईट पुरुष- केसी परते, एसडीएम कन्नौद
2 बाईट महिला- डॉ मेघा पटेल, बीएमओ कन्नौद विकासखंड
देवास। जिले के कन्नौद नगर के बीचोबीच संचालित हो रहे श्री रूखमणी हॉस्पिटल पर एसडीएम केसी परते एवं बीएमओ डॉ मेघा पटेल की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान बिना एमबीबीएस डॉ के मरीज का आईसीयू में इलाज किया जा रहा था। साथ ही ऑपरेशन थियेटर से प्राप्त उपकरण में गर्भपात कराने की सामग्री भी जब्त की गई। प्रशासन की टीम ने मौका पंचनामा बनाकर हॉस्पिटल को सील कर दिया।
Body:बता दे कि कन्नौद में प्राइवेट अस्पताल अवैध रूप से संचालन किया जा रहा था,जिसकी सूचना लगातार कन्नौद एसडीएम कैलाश चंद्र परते को मिल रही थी। जिसके बाद एसडीएम ने बीएमओ डॉ मेघा पटेल एवं स्टाफ के साथ संयुक्त छापामार कार्रवाई की। नगर में हुई कार्रवाई से कई झोलाछाप डॉ अपने क्लिनिक बंद कर रफूचक्कर हो गए।
Conclusion:उल्लेखनीय है कि सरकारी महकमों को फुर्सत ही नहीं 6 माह से अधिक समय से प्राइवेट जिसका नर्सिंग होम में ऑपरेशन रूम,आईसीयू, वह कई सुविधाओं के साथ कई प्रकार की विसंगतियां मौके पर पाई गई जिसका रजिस्ट्रेशन ही नहीं कोई डिग्री वाले डॉक्टर ही नहीं नगर कन्नौद बीचोबीच इलाज के नाम पर गोरखधंधा चल रह था। ऑपरेशन रूम में गर्भपात करने के कई उपकरण मिले। उपकरण भी जब्त कर लिए गए हैं।
इसी प्रकार कन्नौद-खातेगांव विकासखंड में सैकड़ों झोलाछाप नीम हकीम ग्रामीणों की जान से खिलवाड़ कर रहे है। एसडीएम ने सतत कार्रवाई करने की बात कही है।
1 बाईट पुरुष- केसी परते, एसडीएम कन्नौद
2 बाईट महिला- डॉ मेघा पटेल, बीएमओ कन्नौद विकासखंड