ETV Bharat / state

साल बीते सरकार बदली लेकिन सड़क की हालत अब तक नहीं बदली ! - विधायक मनोज चौधरी

देवास के हाटपीपल्या विधानसभा की बरोठाफाटा से चापड़ा तक की रोड आज भी अपनी बदहाली के आंसू बहा रही है. वहीं राहगीरों को भी आए दिन दुर्घटना का डर बना रहता है.

poor condition of Hatpipalya road
कब बदलेगी इस सड़क की सूरत ?
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 10:24 PM IST

देवास। हाटपीपल्या में विधायक बदले, प्रदेश में सरकार भी बदल गई लेकिन हाटपीपल्या विधानसभा की बरोठाफाटा से चापड़ा तक की रोड वैसी की वैसी ही है. कई सालों से रोड अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है. इस रोड की हालत पहले भी जर्जर थी और अब भी उसी हाल में है. देवास जाने के लिए यही मेन रोड भी है. लेकिन रोड की हालत इतनी ज्यादा खराब है की गड्ढे और धूल के गुबार से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.वहीं यहां से गुजरने वाले राहगीरों को भी आए दिन दुर्घटना का डर बना रहता है.

कब बदलेगी इस सड़क की सूरत ?

हैरानी तो इस बात को जानकर होगी कि 2018 के विधानसभा चुनाव में इस सड़क का मुद्दा ही काफी हावी रहा. 2019 खत्म होने को बस चंद दिन ही बचे हैं, लेकिन रोड की हालत अब तक नहीं बदली. लोगों का कहना है कि इस रोड से अच्छा तो हम जिस रास्ते खेत जाते हैं, वो हैं. वहीं इस खराब रोड का असर हाटपीपल्या के व्यपारियों पर भी पड़ रहा है.

वहीं रोड को लेकर हाटपीपल्या के विधायक मनोज चौधरी ने बताया कि रोड का पहले बजट कम था, जिसे बाद में बढ़ाया गया है. एक महीने में रोड का काम शुरू कर दिया जाएगा. साथ ही इस मामले पर PWD मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि रोड के लिए 20 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए हैं. टेंडर भी हो चुके है साथ ही कहा कि सोनकच्छ विधानसभा से पहले हाटपीपल्या विधानसभा की रोड बनाई जाएगी.

देवास। हाटपीपल्या में विधायक बदले, प्रदेश में सरकार भी बदल गई लेकिन हाटपीपल्या विधानसभा की बरोठाफाटा से चापड़ा तक की रोड वैसी की वैसी ही है. कई सालों से रोड अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है. इस रोड की हालत पहले भी जर्जर थी और अब भी उसी हाल में है. देवास जाने के लिए यही मेन रोड भी है. लेकिन रोड की हालत इतनी ज्यादा खराब है की गड्ढे और धूल के गुबार से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.वहीं यहां से गुजरने वाले राहगीरों को भी आए दिन दुर्घटना का डर बना रहता है.

कब बदलेगी इस सड़क की सूरत ?

हैरानी तो इस बात को जानकर होगी कि 2018 के विधानसभा चुनाव में इस सड़क का मुद्दा ही काफी हावी रहा. 2019 खत्म होने को बस चंद दिन ही बचे हैं, लेकिन रोड की हालत अब तक नहीं बदली. लोगों का कहना है कि इस रोड से अच्छा तो हम जिस रास्ते खेत जाते हैं, वो हैं. वहीं इस खराब रोड का असर हाटपीपल्या के व्यपारियों पर भी पड़ रहा है.

वहीं रोड को लेकर हाटपीपल्या के विधायक मनोज चौधरी ने बताया कि रोड का पहले बजट कम था, जिसे बाद में बढ़ाया गया है. एक महीने में रोड का काम शुरू कर दिया जाएगा. साथ ही इस मामले पर PWD मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि रोड के लिए 20 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए हैं. टेंडर भी हो चुके है साथ ही कहा कि सोनकच्छ विधानसभा से पहले हाटपीपल्या विधानसभा की रोड बनाई जाएगी.

Intro:बरोठा फाटा से चापड़ा तक 21 किलोमीटर रोड़ पूरी तरह जर्जर

हाटपीपल्या में विधायक बदले प्रदेश में सरकार बदल गई पर देवास के हाटपीपल्या विधानसभा के अंतर्गत बरोठा फाटा से चापड़ा तक रोड़ अभी तक नही बदली रोड़अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है पिछले कई वर्षों से यह रोड़ जर्जर हालत में है ! देवास जाने के लिये यह मेन रोड़ है ! रोड़ की हालत इतनी ज्यादा खराब है की गड्ढे और धूल के गुबार से लोगो को काफी परेशानी होती है आये दिन दुर्घटना का भय बना रहता है !

आपको बता दे 2018 के विधानसभा चुनाव में यह रोड़ का मुद्दा बहुत हावी रहा ! 2019 बीतने को हैं व 2020 आने को हैं लेकिन रोड़ की हालत नही बदली !

लोगो का कहना है कि इस रोड़ से तो हमारा खेत जाने का रास्ता अच्छा है रोड़ की वजह से हाटपीपल्या के व्यपार पर भी असर पड़ पड़ रहा है कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है ! रोड़ को लेकर कई बार मांग की गई लेकिन रोड़ नही बना !

रोड़ को लेकर हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी ने बताया कि रोड़ का पहले बजट कम था जिसे बाद में बढ़ाया गया 1 महीने में रोड़ का काम शुरू कर दिया जाएगा !

वही रोड़ के मामले को लेकर p.w.d. मंत्री सज्जन सिह वर्मा ने कहा कि रोड़ के लिये 20 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए है टेंडर भी हो चुके है साथ ही कहा कि सोनकच्छ विधानसभा से पहले हाटपीपल्या विधानसभा का रोड़ बनाया जाएगा शीघ्र ही काम शुरू होगा !

बाइट रघुनाथ सिंह राहगीर 57
बाइट सुनील राहगीर 58
बाइट पप्पू मेकेनिक 59
बाइट मनोज चौधरी विधायक हाटपीपल्या 60
बाइट सज्जन सिह वर्मा p.w.d. मंत्री मध्य प्रदेश 61Body:बरोठा फाटा से चापड़ा तक 21 किलोमीटर रोड़ पूरी तरह जर्जर

हाटपीपल्या में विधायक बदले प्रदेश में सरकार बदल गई पर देवास के हाटपीपल्या विधानसभा के अंतर्गत बरोठा फाटा से चापड़ा तक रोड़ अभी तक नही बदली रोड़अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है पिछले कई वर्षों से यह रोड़ जर्जर हालत में है ! देवास जाने के लिये यह मेन रोड़ है ! रोड़ की हालत इतनी ज्यादा खराब है की गड्ढे और धूल के गुबार से लोगो को काफी परेशानी होती है आये दिन दुर्घटना का भय बना रहता है !

आपको बता दे 2018 के विधानसभा चुनाव में यह रोड़ का मुद्दा बहुत हावी रहा ! 2019 बीतने को हैं व 2020 आने को हैं लेकिन रोड़ की हालत नही बदली !

लोगो का कहना है कि इस रोड़ से तो हमारा खेत जाने का रास्ता अच्छा है रोड़ की वजह से हाटपीपल्या के व्यपार पर भी असर पड़ पड़ रहा है कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है ! रोड़ को लेकर कई बार मांग की गई लेकिन रोड़ नही बना !

रोड़ को लेकर हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी ने बताया कि रोड़ का पहले बजट कम था जिसे बाद में बढ़ाया गया 1 महीने में रोड़ का काम शुरू कर दिया जाएगा !

वही रोड़ के मामले को लेकर p.w.d. मंत्री सज्जन सिह वर्मा ने कहा कि रोड़ के लिये 20 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए है टेंडर भी हो चुके है साथ ही कहा कि सोनकच्छ विधानसभा से पहले हाटपीपल्या विधानसभा का रोड़ बनाया जाएगा शीघ्र ही काम शुरू होगा !

बाइट रघुनाथ सिंह राहगीर 57
बाइट सुनील राहगीर 58
बाइट पप्पू मेकेनिक 59
बाइट मनोज चौधरी विधायक हाटपीपल्या 60
बाइट सज्जन सिह वर्मा p.w.d. मंत्री मध्य प्रदेश 61Conclusion:बरोठा फाटा से चापड़ा तक 21 किलोमीटर रोड़ पूरी तरह जर्जर

हाटपीपल्या में विधायक बदले प्रदेश में सरकार बदल गई पर देवास के हाटपीपल्या विधानसभा के अंतर्गत बरोठा फाटा से चापड़ा तक रोड़ अभी तक नही बदली रोड़अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है पिछले कई वर्षों से यह रोड़ जर्जर हालत में है ! देवास जाने के लिये यह मेन रोड़ है ! रोड़ की हालत इतनी ज्यादा खराब है की गड्ढे और धूल के गुबार से लोगो को काफी परेशानी होती है आये दिन दुर्घटना का भय बना रहता है !

आपको बता दे 2018 के विधानसभा चुनाव में यह रोड़ का मुद्दा बहुत हावी रहा ! 2019 बीतने को हैं व 2020 आने को हैं लेकिन रोड़ की हालत नही बदली !

लोगो का कहना है कि इस रोड़ से तो हमारा खेत जाने का रास्ता अच्छा है रोड़ की वजह से हाटपीपल्या के व्यपार पर भी असर पड़ पड़ रहा है कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है ! रोड़ को लेकर कई बार मांग की गई लेकिन रोड़ नही बना !

रोड़ को लेकर हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी ने बताया कि रोड़ का पहले बजट कम था जिसे बाद में बढ़ाया गया 1 महीने में रोड़ का काम शुरू कर दिया जाएगा !

वही रोड़ के मामले को लेकर p.w.d. मंत्री सज्जन सिह वर्मा ने कहा कि रोड़ के लिये 20 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए है टेंडर भी हो चुके है साथ ही कहा कि सोनकच्छ विधानसभा से पहले हाटपीपल्या विधानसभा का रोड़ बनाया जाएगा शीघ्र ही काम शुरू होगा !

बाइट रघुनाथ सिंह राहगीर 57
बाइट सुनील राहगीर 58
बाइट पप्पू मेकेनिक 59
बाइट मनोज चौधरी विधायक हाटपीपल्या 60
बाइट सज्जन सिह वर्मा p.w.d. मंत्री मध्य प्रदेश 61
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.