देवास। बैंकॉक में आयोजित जूनियर एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप में जिले कि खातेगांव की पूजा जाट ने ब्रॉन्ज मेडल जीता कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है. पूजा ने 53 किलो वर्ग में दमदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है. यह उपलब्धि हासिल कर पूजा जब अपने घर पहुंची तो उनका जोरदार स्वागत किया गया.
टूर्नामेंट खत्म होने के बाद पूजा जाट अपनी घर लौटी तो जिले के कुसमानिया में पूजा को जोरदार स्वागत किया गया. नगर के बस स्टैंड पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों ने पूजा को साफा बांधा और पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया. इस दौरान पूजा ने बताया कि अगर समाज की सोच सकारात्मक और सहयोग की हो तो हर घर से एक पूजा निकल सकती है.
पूजा का कहा कि जब मैं एक छोटे से गांव की लड़की देश का प्रतिनिधित्व कर सकती हूं, तो अन्य लड़कियां भी देश का नाम रोशन करने में पीछे क्यों रहे. साथ ही यह भी बताया की मुझे बड़ी खुशी है कि मैंने पहली बार देश से बाहर जाकर देश का नाम रोशन किया है. यह मेरा पहला अन्तर्राष्ट्रीय खेल था, जिसमें मैंने ब्रॉस मैडल जीता है.