देवास। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण ने सबको चिंता में डाल दिया है. मध्यप्रदेश में अब तक 750 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वहीं कई लोगों की मौत हो गई है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए 3 मई 2020 तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. इसी क्रम में कन्नौद पुलिस भी सख्ती से लोगों से लॉकडाउन का पालन करवा रही है.
इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे के किनारे स्थित कन्नौद नगर पंचायत चौराहे पर एसडीओपी ब्रजेश सिंह कुशवाह, थाना प्रभारी जयराम चौहान ने मोर्चा संभाला. इस दौरान वाहन चालकों को भी समझाइश दी गई. हालांकि, कुछ चालकों पर चालानी कार्रवाई करते हुए उठक-बैठक भी लगवाई गई.
नवागत एसडीओपी ब्रजेश सिंह कुशवाह ने बताया कि लॉकडाउन का पालन पुलिस करवा रही है. जनता के हित में अगर सख्ती से काम करना पड़ेगा तो वह भी किया जाएगा. कानून व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. फिलहाल लोगों से घर में रहने की अपील की जा रही है, बेवजह कोई सड़क पर घूमता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.