ETV Bharat / state

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 93 हजार की अवैध शराब जब्त - dewas news

आबकारी विभाग ने अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 93 हजार की अवैध शराब जब्त की .

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 7:45 AM IST

देवास। कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडे के निर्देशन में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पांच पेटी विदेशी शराब और 15 पेटी देसी अवैध शराब को पकड़कर जब्त कर लिया है.

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव ने मुखबिर की सूचना पर नेवरी से आ रही बोलेरो को हाटपिपल्या कालेज के सामने नाकाबंदी करके रोका गया. जिससे गाड़ी के चालक और उसमें सवार व्यक्ति भागने लगे. जिनका पीछा किया गया तो वह गड्ढे में गिर गए जिसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया. गाड़ी में तलाशी के दौरान पांच पेटी विदेशी और 15 पेटी देसी अवैध शराब जब्त की जिसका बाजार मूल्य लगभग 93 हजार रुपये है.

आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क एवं 34(2) का उल्लंघन होने से प्रकरण पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को गिफ्तार कर लिया गया है. शराब का बाजार मूल्य लगभग 93000 रुपये व वाहन का मूल्य लगभग 5 लाख रूपये है.

देवास। कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडे के निर्देशन में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पांच पेटी विदेशी शराब और 15 पेटी देसी अवैध शराब को पकड़कर जब्त कर लिया है.

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव ने मुखबिर की सूचना पर नेवरी से आ रही बोलेरो को हाटपिपल्या कालेज के सामने नाकाबंदी करके रोका गया. जिससे गाड़ी के चालक और उसमें सवार व्यक्ति भागने लगे. जिनका पीछा किया गया तो वह गड्ढे में गिर गए जिसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया. गाड़ी में तलाशी के दौरान पांच पेटी विदेशी और 15 पेटी देसी अवैध शराब जब्त की जिसका बाजार मूल्य लगभग 93 हजार रुपये है.

आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क एवं 34(2) का उल्लंघन होने से प्रकरण पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को गिफ्तार कर लिया गया है. शराब का बाजार मूल्य लगभग 93000 रुपये व वाहन का मूल्य लगभग 5 लाख रूपये है.

Intro:अवैध शराब पकड़ी

आबकारी विभाग की कार्यवाही

बोलेरो वाहन भी किया जप्त

देवास जिले के कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडे के निर्देशन में एवं सहायक आबकारी आयुक्त विक्रम दीप सांगर के मार्गदर्शन में तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी नागेंद्र सिंह जादोन के नेतृत्व में आबकारी वृत बागली प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव ने मुखबिर की सूचना पर नेवरी की ओर से आ रही बोलेरो वाहन MP41CA6002 को हाटपीपल्या कालेज के सामने नाकाबंदी करके रोका गया तो चालक एवं एक ओर व्यक्ति आबकारी दल को देखकर दूरी पर गाड़ी से कूदकर भागने लगे जिनका पीछा किया गया जो एक गड्ढे में गिर गये तथा पकड़ लिए गये नाम पूछने चालक ने अपना नाम जगदीश पिता तुलसीराम सोलंकी उम्र 42 साल जाति बागरी एवं दूसरे ने अपना नाम राजेंद्र रावत पिता नानसिंह रावत उम्र 32 साल जाति भीलाला दोनों निवासी हाटपिपलिया जिला देवास बताया !
फिर समक्ष गवाहन वाहन की विधिवत तलाशी लेने पर वाहन के पीछे की व बीच की सीट से 5 पेटी विदेशी मदिरा व्हिस्की एवं 15 पेटी देशी मदिरा प्लेन बरामद हुई ! जो अवैध रूप से संग्रह कर परिवहन करते पाए जाने से मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क एवं 34(2) का उल्लंघन होने से प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा दोनों आरोपियों किया गिफ्तार गया !
जप्त मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 93000 रुपये व वाहन का मूल्य लगभग 5 लाख रूपये है !
उक्त कार्यवाही में आरक्षक राजेश जोशी, अशोक कुमार सेन एवं सैनिक किशोर सिसोदिया का विशेष योगदान रहा !

विजवल
बाइट प्रेम यादव आबकारी उपनिरीक्षकBody:अवैध शराब पकड़ी

आबकारी विभाग की कार्यवाही

बोलेरो वाहन भी किया जप्त

देवास जिले के कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडे के निर्देशन में एवं सहायक आबकारी आयुक्त विक्रम दीप सांगर के मार्गदर्शन में तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी नागेंद्र सिंह जादोन के नेतृत्व में आबकारी वृत बागली प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव ने मुखबिर की सूचना पर नेवरी की ओर से आ रही बोलेरो वाहन MP41CA6002 को हाटपीपल्या कालेज के सामने नाकाबंदी करके रोका गया तो चालक एवं एक ओर व्यक्ति आबकारी दल को देखकर दूरी पर गाड़ी से कूदकर भागने लगे जिनका पीछा किया गया जो एक गड्ढे में गिर गये तथा पकड़ लिए गये नाम पूछने चालक ने अपना नाम जगदीश पिता तुलसीराम सोलंकी उम्र 42 साल जाति बागरी एवं दूसरे ने अपना नाम राजेंद्र रावत पिता नानसिंह रावत उम्र 32 साल जाति भीलाला दोनों निवासी हाटपिपलिया जिला देवास बताया !
फिर समक्ष गवाहन वाहन की विधिवत तलाशी लेने पर वाहन के पीछे की व बीच की सीट से 5 पेटी विदेशी मदिरा व्हिस्की एवं 15 पेटी देशी मदिरा प्लेन बरामद हुई ! जो अवैध रूप से संग्रह कर परिवहन करते पाए जाने से मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क एवं 34(2) का उल्लंघन होने से प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा दोनों आरोपियों किया गिफ्तार गया !
जप्त मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 93000 रुपये व वाहन का मूल्य लगभग 5 लाख रूपये है !
उक्त कार्यवाही में आरक्षक राजेश जोशी, अशोक कुमार सेन एवं सैनिक किशोर सिसोदिया का विशेष योगदान रहा !

विजवल
बाइट प्रेम यादव आबकारी उपनिरीक्षकConclusion:अवैध शराब पकड़ी

आबकारी विभाग की कार्यवाही

बोलेरो वाहन भी किया जप्त

देवास जिले के कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडे के निर्देशन में एवं सहायक आबकारी आयुक्त विक्रम दीप सांगर के मार्गदर्शन में तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी नागेंद्र सिंह जादोन के नेतृत्व में आबकारी वृत बागली प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव ने मुखबिर की सूचना पर नेवरी की ओर से आ रही बोलेरो वाहन MP41CA6002 को हाटपीपल्या कालेज के सामने नाकाबंदी करके रोका गया तो चालक एवं एक ओर व्यक्ति आबकारी दल को देखकर दूरी पर गाड़ी से कूदकर भागने लगे जिनका पीछा किया गया जो एक गड्ढे में गिर गये तथा पकड़ लिए गये नाम पूछने चालक ने अपना नाम जगदीश पिता तुलसीराम सोलंकी उम्र 42 साल जाति बागरी एवं दूसरे ने अपना नाम राजेंद्र रावत पिता नानसिंह रावत उम्र 32 साल जाति भीलाला दोनों निवासी हाटपिपलिया जिला देवास बताया !
फिर समक्ष गवाहन वाहन की विधिवत तलाशी लेने पर वाहन के पीछे की व बीच की सीट से 5 पेटी विदेशी मदिरा व्हिस्की एवं 15 पेटी देशी मदिरा प्लेन बरामद हुई ! जो अवैध रूप से संग्रह कर परिवहन करते पाए जाने से मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क एवं 34(2) का उल्लंघन होने से प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा दोनों आरोपियों किया गिफ्तार गया !
जप्त मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 93000 रुपये व वाहन का मूल्य लगभग 5 लाख रूपये है !
उक्त कार्यवाही में आरक्षक राजेश जोशी, अशोक कुमार सेन एवं सैनिक किशोर सिसोदिया का विशेष योगदान रहा !

विजवल
बाइट प्रेम यादव आबकारी उपनिरीक्षक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.