ETV Bharat / state

18 पेटी शराब 'गटक' गए पुलिसकर्मी, 19 पेटी जब्त कर एक पेटी का बनाया प्रकरण - देवास पुलिस

देवास पुलिस ने गोलमाल करते हुए पकड़ी गई 19 पेटी शराब को प्रकरण में एक पेटी बताया है लेकिन थाने में बाकी की सारी पेटियां नजर आ रही हैं.

19 बीयर की पेटी पर एक पेटी का बनाया प्रकरण
author img

By

Published : Oct 26, 2019, 5:52 PM IST

Updated : Oct 26, 2019, 8:40 PM IST

देवास। अजब एमपी की गजब पुलिस की किस्से किसी से छिपे नहीं हैं. औद्योगिक थाना पुलिस ने बालगढ़ में तीन ढ़ाबों पर छापामार कारवाई कर अवैध शराब की 19 पेटियों को जब्त करने की कार्रवाई की. लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट में महज एक पेटी जब्ती का प्रकरण बनाया, लेकिन थाने में रखी 19 बीयर की पेटियों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

18 पेटी शराब गटक गए पुलिसकर्मी

मामले में थाना प्रभारी भी अब बचने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन थाने में रखी शराब सब कुछ बयां कर रही है. ढ़ाबों पर दबिश देकर पुलिस शराब को जब्त कर थाना लेकर आई थी. साथ ही संचालकों को पुलिस पकड़कर थाने लेकर आई. जिसके बाद रात को अचानक शराब की पेटियां गायब हो गई.

प्रकरण में एक पेटी का रिकॉर्ड
पुलिस ने ढ़ाबा संचालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. इसके बाद पुलिस ने एक पेटी बीयर और 52 क्वॉटर का प्रकरण दर्ज किया है. सवाल यही खड़ा होता है कि जब 19 पेटी बीयर पकड़ी थी तो बाकि पेटियां आखिर कहां गई.

पुलिस ने साधी चुप्पी
इसको लेकर औद्योगिक थाना के सब इंस्पेक्टर ने चुप्पी साध रखी है. पुलिस मामले में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.

देवास। अजब एमपी की गजब पुलिस की किस्से किसी से छिपे नहीं हैं. औद्योगिक थाना पुलिस ने बालगढ़ में तीन ढ़ाबों पर छापामार कारवाई कर अवैध शराब की 19 पेटियों को जब्त करने की कार्रवाई की. लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट में महज एक पेटी जब्ती का प्रकरण बनाया, लेकिन थाने में रखी 19 बीयर की पेटियों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

18 पेटी शराब गटक गए पुलिसकर्मी

मामले में थाना प्रभारी भी अब बचने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन थाने में रखी शराब सब कुछ बयां कर रही है. ढ़ाबों पर दबिश देकर पुलिस शराब को जब्त कर थाना लेकर आई थी. साथ ही संचालकों को पुलिस पकड़कर थाने लेकर आई. जिसके बाद रात को अचानक शराब की पेटियां गायब हो गई.

प्रकरण में एक पेटी का रिकॉर्ड
पुलिस ने ढ़ाबा संचालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. इसके बाद पुलिस ने एक पेटी बीयर और 52 क्वॉटर का प्रकरण दर्ज किया है. सवाल यही खड़ा होता है कि जब 19 पेटी बीयर पकड़ी थी तो बाकि पेटियां आखिर कहां गई.

पुलिस ने साधी चुप्पी
इसको लेकर औद्योगिक थाना के सब इंस्पेक्टर ने चुप्पी साध रखी है. पुलिस मामले में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.

Intro:देवास खाकी का कमाल,19 पेटी पकड़ी और 1पेटी को बनाया प्रकरण थाने पर नजर आई शराब की पेटियां, आखिर कहां गई बाकि की पेटियां....?


Body:देवास। पुलिस किस तरह का कमाल करती है इसकी बानगी औद्योगिक थाने में देखने को मिली। यहां पुलिस ने ढाबों पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में शराब की पेटियां पकड़ी और थाने लेकर आई। लेकिन बाद में पेटियां कम हो कर मामूली शराब में तबदील हो जाती है। अब इस पूरे मामले में ढाबों पर जो साहब दबिश देने गए थे वो कुछ भी कहने से इंकार कर रहे है। इस पूरे मामले की सच्चाई उस तस्वीर से पता चलती है जिसमें शराब की पेटियां साफ नजर आ रही है। इस पूरे अवैध शराब पकडऩे की सच्चाई क्या है यह समझाने की आवश्यकता नहीं है। तस्वीर खुद ही बता रही है कि सच्चाई क्या है और पुलिस ने क्या गोलमाल किया है।



Conclusion:देवास औद्योगिक थाना पुलिस ने बालगढ़ में तीन ढाबों से बड़ी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी। शराब जब्त करने के बाद उसे थाने लेकर आए। साथ ही ढाबों के संचालकों को पुलिस पकड़कर थाने लेकर आई। जिसके बाद रात को अचानक शराब की पेटियां कम हो गई। पुलिस ने जो प्रकरण दर्ज किया है उसमें मात्र एक पेटी बीयर और 52 क्वाटर का प्रकरण दर्ज किया है। अब जब 19 पेटी बीयर पकड़ाई थी तो बाकि पेटियां आखिर कहां गई। इसको लेकर औद्योगिक थाना पुलिस जिस सब इंस्पेक्टर ने शराब पकड़ी है वो कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।तीन ढाबों पर दी पुलिस ने दबिश
औद्योगिक थाना पुलिस के बालगढ़ स्थित अपना ढाबा, हरियाली ढाबा और रौनक ढाबे पर दबिश दी गई। पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में बीयर और अवैध शराब पकड़ी। पुलिस ने अपना रेस्टोरेंट से कमल पिता रघुवीरसिंह गुर्जर निवासी हनुमान मंदिर के पीछे बालगढ़ को पकड़ा। वहीं हरियाली ढाबे से राजेन्द्र पिता मांगीलाल दायमा निवासी मिल के पास, बालगढ़ को और रौनक ढाबे से मुकेश पिता केदारमल कुमावत निवासी राममंदिर के पास बालगढ़ को पकड़ा। पुलिस ने रौनक ढाबे से 1 पेटी बियर, हरियाली ढाबे से 27 क्वाटर अंग्रेजी शराब और रौनक ढाबे से 25 क्वाटर अंग्रेजी शराब के पकडऩे बताया। जबकि अपना ढाबे से 5 पेटी बियर पॉवर कूल, जिसमें हर पेटी में 12 बॉटल बीयर की थी। वहीं बाकि पेटी बीयर की बाकि दो ढाबों से पकड़ी है। साथ ही अंगे्रजी शराब की पकड़ाई थी। अब पूरा प्रकरण एक पेटी बीयर और 52 क्वाटर में कैसे तबदील हो गया। यह अब पुलिस ही बेहतर बता सकती है।
जानकारी देने से करती रही पुलिस इंकार

पुलिस ने 19 पेटी बीयर और अंग्रेजी शराब पकड़ी थी। पुलिस शराब की पेटियों को लेकर थाने पर पहुंची और उसके बाद शराब की पेटियां कम करने का खेल शुरू हुआ। इस मामले में सब इंस्पेक्टर श्रीपाल परिहार जिनके नेतृत्व में ढाबों पर दबिश दी थी। साहब जानकारी देने को लेकर कहते रहे कि वरिष्ठ अधिकारियों का आदेश है कि जानकारी नहीं दे। वहीं थाने पर देर रात प्रकरण दर्ज होने को लेकर जानकारी देने से इंकार करते रहे। जबकि थाने पर रखी रखी बीयर की पेटियां इस बात को बता रही है कि कितनी पेटी बीयर पुलिस ने पकड़ी थी। इस अवैध शराब पकडऩे के मामले में औद्योगिक थाना पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को भी गलत जानकारी देते हुए कम मात्रा में शराब पकडऩा बताकर भ्रमित किया है। इस मामले में जब हमने देवास s p चंद्रशेखर सोलंकी से बात करना चाहिए तो उन्होंने मोबाइल नहीं उठाया उद्योग थाना क्षेत्र के टीआई ब्रजेश श्रीवास्तव कैमरे के सामने आने से मना कर रहे हैं देवास का यह कोई पहला मामला नहीं है।
Last Updated : Oct 26, 2019, 8:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.