देवास। अजब एमपी की गजब पुलिस की किस्से किसी से छिपे नहीं हैं. औद्योगिक थाना पुलिस ने बालगढ़ में तीन ढ़ाबों पर छापामार कारवाई कर अवैध शराब की 19 पेटियों को जब्त करने की कार्रवाई की. लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट में महज एक पेटी जब्ती का प्रकरण बनाया, लेकिन थाने में रखी 19 बीयर की पेटियों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
मामले में थाना प्रभारी भी अब बचने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन थाने में रखी शराब सब कुछ बयां कर रही है. ढ़ाबों पर दबिश देकर पुलिस शराब को जब्त कर थाना लेकर आई थी. साथ ही संचालकों को पुलिस पकड़कर थाने लेकर आई. जिसके बाद रात को अचानक शराब की पेटियां गायब हो गई.
प्रकरण में एक पेटी का रिकॉर्ड
पुलिस ने ढ़ाबा संचालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. इसके बाद पुलिस ने एक पेटी बीयर और 52 क्वॉटर का प्रकरण दर्ज किया है. सवाल यही खड़ा होता है कि जब 19 पेटी बीयर पकड़ी थी तो बाकि पेटियां आखिर कहां गई.
पुलिस ने साधी चुप्पी
इसको लेकर औद्योगिक थाना के सब इंस्पेक्टर ने चुप्पी साध रखी है. पुलिस मामले में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.