देवास। प्रदेश भर में अवैध शराब, जुआ-सट्टा और मादक पदार्थ का व्यापार करने वाले माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाए जा रहे हैं. अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं एसडीओपी सोनकच्छ के मार्गदर्शन में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की गई. मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी पीपलरावां ने अवैध शराब बनाने वाले आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की.
1600 लीटर लहान को किया नष्ट
जानकारी के अनुसार कुमारिया बावडिया की बड़ली के नीचे एक व्यक्ति हाथ भट्टी से महुआ की कच्ची शराब बना रहा था. मुखबिर ने इसकी सुचना पीपलरावां थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की. पुलिस को देखकर आरोपी मौके से खेत की तरफ भागने लगा. पुलिस बल की सहायता से घेराबंदी कर आरोपी को पुलिस ने धर-दबोचा. पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना नाम राहुल पिता भगवंतीया कंजर बताया है. आरोपी कंजर डेरा पीपलरावां हाल का निवासी है. पुलिस ने मौके पर कच्ची महुआ शराब बनाने की तीन भट्टी और 1600 लीटर लहान को नष्ट कर दिया.
तीन प्लास्टिक की केन में 95 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई. कार्रवाई के दौरान पिपलरवां थाना प्रभारी अमित सिंह जादौन, राकेश चौहान, आरक्षक विकास पटेल, आरक्षक अरविंद, आरक्षक तपेल, आरक्षक सतीश, आरक्षक इशांस, आरक्षक यतीश और आरक्षक राहुल मौजूद रहे.