देवास। जिले के नाहर दरवाजा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिसमें वाहन चोर गिरोह के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ में चोरों ने वाहन चोरी करना कबूल किया है. पुलिस दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी, जिसके बाद और भी खुलासे होने की संभावना है.
देवास एसपी के आदेश पर वाहन सर्चिंग के दौरान नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने चोर गिरोह के सलमान व अनवर शाह नामक आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की छह बाइकें व एक बाइक का पार्ट्स बरामद किया है.
पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो बाइक चालकों से वाहन के कागजात मांगे थे, कागज नहीं मिलने पर पुलिस आरोपियों को थाने ले गई, जहां पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.