देवास। सिविल लाईन थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सात जुआरियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से 60 हजार 120 रुपए नकद जब्त किए हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
सिविल लाइन थाना पुलिस ने SP शिवदयाल सिंह, ASP जगदीश डाबर, CSP विवेक सिंह चौहान के मार्गदर्शन में ये कार्रवाई की है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एकता नगर इटावा में अशफाक के मकान के पास सात लोग जुआ खेल रहे हैं. इस जानकारी के आधार पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो सात लोग जुआ खेल रहे थे. जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.