देवास। शहर में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. दो आरोपी बाइक के जरिए अवैध रुप से गांजे की तस्करी करते थे. कोतवाली और सिविल लाइन थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से पुलिस ने टोटल 9 किलो 300 ग्राम गांजा जब्त किया है. इसकी कीमत 2 लाख 17 हजार रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ NDPS(Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
रेलवे क्रॉसिंग के पास गिरफ्ता हुआ एक तस्कर
कोतवाली थाना पुलिस ने अंबेडकर नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी बाइक से गांजा लेकर जा रहा था. उसका नाम भगवान सिंह है, जिसके पास से महाकाल कॉलोनी के पास 1 किलो 800 ग्राम गांजा जब्त किया गया है. गांजे की कीमत करीब 30 हजार रुपए है.
पढ़ें- 11 लाख की स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार
मुखबिर से मिली थी जानकारी
सिविल लाइन थाना पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी. मुखबिर ने बताया था कि एक शख्स बिना नंबर की स्कूटर से बड़ी मात्रा में गांजा लेकर जा रहा है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने देवास-उज्जैन रोड पर मायादेवी कॉलेज के पास से घेराबंदी कर कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने स्कूटर से प्लास्टिक की बोरी में गांजा ले जाते एक बदमाश को पकड़ा है. आरोपी के पास से 7 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त किया गया है. जिसकी कीमत करीब 1 लाख 87 हजार 500 रुपए है. साथ ही पुलिस ने बिना नंबर की स्कूटर भी जब्त की है.