देवास। शहर में नकली पुलिस बनकर 55 लाख की लूट करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह को पुलिस न धर दबोचा है. ये आरोपी बाइपास पर नकली पुलिसवाले बनकर चार्टर्ड बस को रूकवाकर वारदात को अंजाम देते थे. वहीं इस मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनसे 38 लाख रूपये घटना में इस्तेमाल कार और आठ लाख के वायरलेस सेट जब्त किए हैं.
दरअसल, सतना के गोल्ड व्यापारी महीप शाह के मुनीम अनिल कुमार सोनी के साथ 23 अक्टूबर की रात चार्टर्ड बस में इस गिरोह ने वारदात को अंजाम दिया था. जब इस मामले की जांच की गई तो पता चला कि आरोपी नगर निगमकर्मी का वायरलेस सेट लेकर पहुंचे थे, जिससे लोग उन्हें पुलिस समझे. ये आरोपी देवास बाइपास में चार्टर्ड बस से अनिल कुमार सोनी को बस से उतारकर अपने साथ उज्जैन ले गए और पैसे लूटकर भाग गए.
इस गिरोह में कुल नौ लोग शामिल हैं, जिनमें से दो फरार हैं. वहीं इन आरोपियों का गिरोह राजस्थान, महाराष्ट्र, दिल्ली, उज्जैन और देवास में फैला था. फिलहाल पुलिस इतने सारे पैसों की जानकारी सतना के व्यापारी से जुटा रही है.