देवास। जिले में कन्नौद थाना पुलिस ने 10 हजार के इनामी युवक को धरदबोचा है. युवक पर आरोप है कि वह नाबालिग आदिवासी को बहला फुसलाकर ले गया था. ये आरोपी दो साल से फरार चल रहा था, जिसे अब पुलिस न गिरफ्तार कर लिया है.
एसडीओपी बृजेशसिंह कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी कन्हैया आदिवासी नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर ले गया था, जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी. पुलिस अधीक्षक देवास के द्वारा फरार आरोपी कन्हैया प्रजापति पर दस हजार रूपये का इनाम घोषित था, जिसके बाद कन्नौद थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया है.इस मामले में एक आरोपी को पहले भी गिरफ्तार किया गया था.