देवास। खातेगांव पुलिस ने एक होटल में छापेमार कार्रवाई की है. खातेगांव स्थित एक होटल में दबिश दी गई जिसमें होटल के कमरे में जुआ खेला जा रहा था, जहां से पुलिस ने 26 जुआरियों को जुआ खेलते हुए दबोचा है. वहीं उनके क़ब्ज़े से 2 लाख 40 हजर 500 नकदी और 25 मोबाइल, तीन कार सहित दो बाइक जब्त की गई है.
18 लाख से ज्यादा का माल जब्त
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक देवास डॉ शिवदयाल सिंह के मार्गदर्शन में अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार एक होटल में कार्रवाई की गई है जहां से गिरफ्तार किए गए सभी जुआरियों पर जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. इस प्रकरण में सभी ज़ब्त सामग्री का कुल 18 लाख 88 हजार 650 बताया जा रहा है.
उक्त कार्रवाई को खातेगांव थाना प्रभारी सज्जनसिंह मुकाती, उपनिरीक्षक संतोष वाघेला, उपनिरीक्षक लीला सोलंकी व उनकी टीम द्वारा अंजाम दिया गया. पुलिस अधीक्षक डा शिवदयाल ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.