देवास। कोरोना वायरस के चलते पूरा देश लॉकडाउन है और पुलिस अपने कर्तव्यों का पालन कर रही है और लोगों को अलग-अलग तरीके से समझाइश दी जा रही है. देवास जिले के बरोठा के आशीष राठौर ने अपने स्टाफ के साथी अनिल पटेल व मनोज वर्मा के साथ गाना गाया जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और खूब पसंद किया जा रहा है.
आपने 1964 में रिलीज हुई फ़िल्म उम्मीद का गाना रफी साहब की आवाज में 'मुझे इश्क है तुझी से' सुना होगा. उसी गाने को बरोठा थाने के आशीष राठौर ने अपनी आवाज में गया है . 'महामारी है कोरोना कुछ भी न तुम करोना' इस गाने के माध्यम से लोगों को बचाव व सावधान रहने की अपील की है जो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है हर कोई गाने की तारीफ कर रहा है.