देवास। शहर के बालगढ़ चौराहे पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पिछले 8 महीनों से अनावरण के इंतजार में ढंकी हुई थी. बताया जा रहा है कि सीएम शिवराज को इस प्रतिमा का अनावरण करना था लेकिन उससे पहले ही एक व्यक्ति ने अटल जी की प्रतिमा से कपड़ा हटाकर माल्यार्पण कर दिया. जानकारी लगते ही बीजेपी के कार्यकर्ता और नगर निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फिर ढंकी प्रतिमा
मौके पर पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं और निगम के कर्मचारियों ने अटल जी की प्रतिमा पर फिर से कपड़ा ढंक दिया. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने इसे ओछी मानसिकता का काम बताया है. लंबे समय से लगी अटल जी की प्रतिमा का अनावरण नहीं होने पर कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री प्रदीप चौधरी भी बीजेपी पर तंज कर चुके थे. इस बीच एक व्यक्ति ने अटल जी की प्रतिमा से कपड़ा हटाकर माल्यार्पण कर दिया.
इंदौर की कंपनी ने लगा दिया करोड़ों का चूना, नकली Petrol-Diesel का काला कारोबार
बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाया आरोप
बीजेपी ने इसे लेकर कांग्रेस पर आरोप लगाए हैं. बीजेपी नेता अर्जुन चौधरी ने आरोप लगाया कि " 20 से 22 अक्टूबर के आसपास इस प्रतिमा का अनावरण किया जाना है. उससे पहले कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक शख्स को शराब पिलाकर ये काम करवाया है. हमारे पास कपड़ा हटाने वाले शख्स का नाम आ गया है. हम प्रशासन से आरोपी पर कार्रवाई की मांग करेंगे."