देवास। बारिश का मौसम शुरू होते ही करंट लगने की घटनाएं सामने आने लगी हैं. थोड़ी भी लापरवाही लोगों के जीवन पर भारी पड़ रही है. ऐसा ही एक मामला बुधवार को कन्नौद तहसील के कुसमानिया के पास ग्राम मोहाई से सामने आया है. जहां खेत मे करंट लगने से युवक की मौत हो गई है. परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची कन्नौद थाना पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है.
किन्नौर थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम मोहाई निवासी 38 वर्षीय शंकर की करंट लगने से मौत होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद थाने से एएसआई रमेश पचलानिया और गोविंद कर्मा मौके पर पहुंचे. जिसके बाद शव का पंचनामा कार्रवाई कर पीएम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने बताया कि मामले को संज्ञान में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है.
मामले की जांच किन्नौर थाने में पदस्थ एएसआई रमेश पठानिया कर रहे हैं. मृतक के गांव में रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि पानी की मोटर खराब होने के शक में ट्रांसफार्मर के पास बिजली चेक करने मृतक शंकर गया था. जहां वह बारिश होने के चलते करंट की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई.