ETV Bharat / state

देवासः भगोरिया पर्व में उमड़ी लोगों की भीड़, मेले में सजी तरह-तरह की दुकाने

प्रदेश में पिछले कई दिनों से आदिवासी इलाकों में भगोरिया पर्व का आयोजन किया जा रहा है. जहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है.

author img

By

Published : Mar 20, 2019, 12:10 AM IST

भगोरिया पर्व

देवास। प्रदेश में पिछले कई दिनों से आदिवासी इलाकों में भगोरिया पर्व का आयोजन किया जा रहा है. जहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. वहीं उदयनगर में मंगलवार से साप्ताहिक हाट बाजार की शुरूआत हुई है. ढोल, मांदल की थाप पर लोग थिरकते नजर आए.

जिला मुख्यालय से करीब सौ किमी दूर आदिवासी क्षेत्र उदयनगर में भगोरिया पर्व पर ढोल, मांदल की थाप पर लोग नाचते-गाते नजर आए. इस भगोरिया पर्व में उदयनगर क्षेत्र के 40 गांव के आदिवासी ग्रामीण पहुंचे. मेले में सेकड़ों प्रकार के सामान की दुकान सजाई गई.

भगोरिया पर्व

साथ ही मीठे पत्ते का पान भी आदिवासी महिलाओं के होठों पर एक अपना ही लाल रंग बिखेरता नजर आया. मटका कुल्फी,आइसक्रीम,बर्फ का गोले का भी लुफ्त आदिवासी लोगो ने उठाया.दिवासी रीति रिवाज के अनुसार यह भोगरियो पर्व होली के कुछ दिन पूर्व से ही मनाया जाता है.इस पर्व पर विशेष रूप से आदिवसी समाज के युवक-युवती एक दूसरे को पसंद करते है और शादी जैसे पवित्र बंधन में बंध जाते हैं.

देवास। प्रदेश में पिछले कई दिनों से आदिवासी इलाकों में भगोरिया पर्व का आयोजन किया जा रहा है. जहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. वहीं उदयनगर में मंगलवार से साप्ताहिक हाट बाजार की शुरूआत हुई है. ढोल, मांदल की थाप पर लोग थिरकते नजर आए.

जिला मुख्यालय से करीब सौ किमी दूर आदिवासी क्षेत्र उदयनगर में भगोरिया पर्व पर ढोल, मांदल की थाप पर लोग नाचते-गाते नजर आए. इस भगोरिया पर्व में उदयनगर क्षेत्र के 40 गांव के आदिवासी ग्रामीण पहुंचे. मेले में सेकड़ों प्रकार के सामान की दुकान सजाई गई.

भगोरिया पर्व

साथ ही मीठे पत्ते का पान भी आदिवासी महिलाओं के होठों पर एक अपना ही लाल रंग बिखेरता नजर आया. मटका कुल्फी,आइसक्रीम,बर्फ का गोले का भी लुफ्त आदिवासी लोगो ने उठाया.दिवासी रीति रिवाज के अनुसार यह भोगरियो पर्व होली के कुछ दिन पूर्व से ही मनाया जाता है.इस पर्व पर विशेष रूप से आदिवसी समाज के युवक-युवती एक दूसरे को पसंद करते है और शादी जैसे पवित्र बंधन में बंध जाते हैं.

Intro:देवास जिला मुख्यालय से करीब 100 KM दूर बसे आदिवासी क्षेत्र उदयनगर में भगोरिया पर्व पर ढोल,मांदल की थाप पर नाचते-गाते नजर आए आदिवासी।


Body:देवास जिला मुख्यालय से करीब 100 KM दूर बसे आदिवासी क्षेत्र उदयनगर में भगोरिया पर्व पर ढोल,मांदल की थाप पर नाचते-गाते नजर आए आदिवासी।उदयनगर क्षेत्र के सप्ताहिक हाट बाजार मंगलवार से शुरू हुआ यह भगोरिया पर्व,आने वाले 7 दिनों तक बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा यह भगोरिया पर्व।
दरअसल जिले के उदयनगर में आज सप्ताहिक हाट बाजार मंगलवार से शुरू हुआ और साथ ही भगोरिया पर्व,आने वाले 7 दिनों तक बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा ,इस भगोरिया पर्व में उदयनगर क्षेत्र के 40 गावो के आदिवासी ग्रामीण पोहोंचे और ढोल,मांदल की थाप पर नाचते-गाते नजर आए।मेले में सेकड़ो प्रकार की वस्तूओं की दुकान सजी थी जैसे कपड़े,बर्तन,खिलौने, जूते,भजिये जैसी सेकड़ो दुकाने सजी थी, जिसमे आकर्षक का केंद्र मुख्य रूप से गुड की बनी जेलबी की दुकानें थी,गुड से बनी जेलबियो आदिवासियों की विशेष पसन्द रहती है।साथ ही मीठे पत्ते का पान भी आदिवासी महिलाओं के होठों पर एक अपना ही लाल रंग बिखेरता नजर आया।मटका कुल्फी,आइसक्रीम,बर्फ का गोले का भी लुफ्त आदिवासी लोगो ने उठाया।आदिवासी रीति रिवाज के अनुसार यह भोगरियो पर्व होली के कुछ दिन पूर्व से ही मनाया जाता है।इस पर्व पर विशेष रूप से आदिवसी समाज के युवक युवती एक दूसरे को पसंद करते है और शादी जैसे पवित्र बंधन में बंध जाते है।इस भगोरिया में बोरानी, कालापठा पठार,मालजिपूरा,कलवार,बड़ीकरड़,रामटेक,चोरमाल,सूरजकुंड सहित 40 गावो के आदिवासी शामिल हुए।

बाईट 01 विनय
बाईट 02 शारदा



Conclusion:आदिवासी रीति रिवाज के अनुसार यह भोगरियो पर्व होली के कुछ दिन पूर्व से ही मनाया जाता है।इस पर्व पर विशेष रूप से आदिवसी समाज के युवक युवती एक दूसरे को पसंद करते है और शादी जैसे पवित्र बंधन में बंध जाते है।इस भगोरिया में बोरानी, कालापठा पठार,मालजिपूरा,कलवार,बड़ीकरड़,रामटेक,चोरमाल,सूरजकुंड सहित 40 गावो के आदिवासी शामिल हुए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.