देवास। आगामी त्यौहारों पर प्रशासन व्यवस्था बनी रहे इसके लिए प्रशासन अभी से सतर्क हो गया है. देवास तहसीलदार निधी वर्मा ने शहर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया. जिसमें लोगों से हाटपिपल्या की गंगा-जमुना तहजीब को कायम रखते हुए, सभी त्यौहार शांति-सदभाव से मनाने की अपील की है.
अगस्त के दूसरे हफ्ते में ईद, रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस लगातार तीन त्यौहार हैं. जिसके चलते शहर में कानून व्यवस्था बनाये रखने का दबाव स्थानीय प्रशासन पर बढ़ जाता है. त्यौहारों में कोई अप्रिय घटना न हो, इसलिए तहसीलदार वर्मा ने बैठक के माध्यम से शहर के लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.
बैठक के दौरान नगर परिषद की शिकायतें भी आयीं, जिन्हें तहसीलदार द्वारा नगर परिषद के अधिकारी को नोट कराया गया. साथ ही शहर में साफ-सफाई व लाईट की समस्यायों के निराकरण की बात भी कही है. बैठक में सभी अधिकारियों समेत शहर के वरिष्ठजनों की भी मौजूदी रही.