देवास। कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में हुए लॉकडाउन के कारण पान दुकान व्यापारियों पर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. जिसके चलते उन्हें जीवन यापन करने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसे लेकर देवास जिले के पान दुकानदारों ने हाटपिपलिया के तहसीलदार सुभाष सोनेर व नायब तहसीलदार अनिता बरेठा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. जिसमें प्रदेश सरकार से दुकान खोलने की अनुमति के साथ आर्थिक सहायता देने की मांग की है.
दरअसल हाटपिपलिया के पान दुकानदारों ने दुकान खोलने की अनुमति व आर्थिक सहायता की मांग को लेकर तहसीलदार सुभाष सोनेरे व नायब तहसीलदार अनिता बरेठा को प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा है. पान दुकान व्यवसायियों ने प्रदेश सरकार से ज्ञापन में गुहार लगाते हुए कहा है कि 22 मार्च से उनकी दुकानें पूरी तरह से बंद हैं. जिससे उनकी आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है. उनकी रोजी रोटी का एकमात्र जरिया दुकान ही था. जिससे जीवन यापन करते थे. दुकान बंद होने से वह लोग पूरी तरह से बेरोजगार हो गए हैं.
पान दुकान व्यवसायियों ने ज्ञापन सौंपकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आर्थिक सहायता और दुकान खोलने की मांग की अनुमति देने की मांग की है. जिससे उनका जीवन एक बार फिर पटरी पर लौट सकें. उनका कहना है कि जिले के अन्य दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गई है और पान दुकान खोलने की अनुमति नहीं दी गई है. जिसके चलते वे सभी बेरोजगार हो गए हैं.