देवास। शहर में पिछले दिनों रघुनाथपुरा में 35 वर्षीय महिला की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी. अब उसी परिवार के एक और सदस्य की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. महिला की सास जिसकी उम्र 58 वर्ष है, वो कोरोना पीड़ित है.
रघुनाथपुरा हॉटस्पॉट बन चुका है. अब तक रघुनाथपुरा से ही कुल 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिले में कुल संख्या 23 हो चुकी है, जिसमें से 4 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं. वहीं मरने वालों की संख्या 6 हो चुकी है.