ETV Bharat / state

देवास: जिले में बना नया SP ऑफिस, पीडब्ल्युडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने किया उद्घाटन - PWD minister

देवास में SP ऑफिस के नए भवन का उद्घाटन प्रदेश के पीडब्ल्युडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा द्वारा किया गया.इस नए SP ऑफिस में देवास जिला पुलिस विभाग के 1 दर्जन से अधिक ऑफिस रहंगे.पब्लिक वेटिंग हॉल सहित पुलिस विभाग देवास के अन्य ऑफिस मौजूद रहेंगे.

author img

By

Published : Feb 28, 2019, 7:51 PM IST

देवास। गुरूवार को जिले में SP ऑफिस के नए भवन का उद्घाटन किया गया. इस भवन का उद्घाटन प्रदेश के पीडब्ल्युडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, देवास भाजपा विधायक गायत्री राजे पवार द्वारा रिबिन काट कर किया गया. इस अवसर पर IG, DIG उज्जैन रेंज भी मौजूद रहे.

बता दें कि 1 साल पहले भोपाल पुलिस हाउसिंग बोर्ड की टीम द्वारा नए SP ऑफिस के भवन की नींव रखी गई थी, जो आज बनकर तैयार हुई. इस नए SP ऑफिस में देवास जिला पुलिस विभाग के 1 दर्जन से अधिक ऑफिस रहंगे. SP ऑफिस के नए भवन में भव्य कॉन्फ्रेंस हॉल, केंटीन, रेस्ट रूम, गेस्ट रूम, पब्लिक वेटिंग हॉल सहित पुलिस विभाग देवास के अन्य ऑफिस मौजूद रहेंगे.

अब देखना यह होगा कि शहर के व्यस्त क्षेत्र में बने इस नए ऑफिस में कामकाज किस रफ्तार से चलता है और आम जनता की विभिन समस्याओं का किताना निदान किया जाता है.

new sp office building made in district dewas
PWD मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने किया नये SP ऑफिस का उद्घाटन

देवास। गुरूवार को जिले में SP ऑफिस के नए भवन का उद्घाटन किया गया. इस भवन का उद्घाटन प्रदेश के पीडब्ल्युडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, देवास भाजपा विधायक गायत्री राजे पवार द्वारा रिबिन काट कर किया गया. इस अवसर पर IG, DIG उज्जैन रेंज भी मौजूद रहे.

बता दें कि 1 साल पहले भोपाल पुलिस हाउसिंग बोर्ड की टीम द्वारा नए SP ऑफिस के भवन की नींव रखी गई थी, जो आज बनकर तैयार हुई. इस नए SP ऑफिस में देवास जिला पुलिस विभाग के 1 दर्जन से अधिक ऑफिस रहंगे. SP ऑफिस के नए भवन में भव्य कॉन्फ्रेंस हॉल, केंटीन, रेस्ट रूम, गेस्ट रूम, पब्लिक वेटिंग हॉल सहित पुलिस विभाग देवास के अन्य ऑफिस मौजूद रहेंगे.

अब देखना यह होगा कि शहर के व्यस्त क्षेत्र में बने इस नए ऑफिस में कामकाज किस रफ्तार से चलता है और आम जनता की विभिन समस्याओं का किताना निदान किया जाता है.

Intro:देवास- जिले के SP ऑफिस के नवीन भवन की ओपनिंग प्रदेश के PWD मंत्री सज्जन सिह वर्मा,देवास bjp विधायक गायत्री राजे ,IG,DIG उज्जैन द्वारा रिबिन काट कर की गई।


Body:देवास- जिले के SP ऑफिस के नवीन भवन की ओपनिंग प्रदेश के PWD मंत्री सज्जन सिह वर्मा,देवास bjp विधायक गायत्री राजे द्वारा किया गया।इस अवसर पर IG,DIG उज्जैन रेंज भी मौजूद रहे। ।दरअसल पिछले 1 वर्ष पूर्व भोपाल पुलिस हाउसिंग बोर्ड की टीम द्वारा देवास के पुराने SP ऑफिस के भवन को डिस्मेंटल कर नवीन SP ऑफिस के भवन की नींव रखी गई थी। जो आज पुरी तरह बनकर तैयार हुई जिसका ओपनिंग PWD मंत्री सज्जन सिह वर्मा ,देवास bjp विधायक गायत्री राजे पवार द्वारा रिबन काट कर किया गया।इस अवसर पर कलेक्टर श्रीकांत पाण्डे, SP चन्द्रशेखर सोलंकी, जिला पुलिस बल,आम जनता,पत्रकार व अन्य अथिति मौजूद रहे।इस नवीन SP ऑफिस में 1 दर्जन से अधिक देवास जिला पुलिस विभाग के ऑफिस रहंगे।SP ऑफिस के नवीन भवन में भव्य कांफ्रेंस हाल,केंटीन,रेस्ट रूम,गेस्ट रूम,पब्लिक वेटिंग हाल सहित पुलिस विभाग देवास के अन्य ऑफिस मौजूद रहेंगे।


Conclusion:अब देखना यह होगा कि शहर के व्यस्त क्षेत्र में इस नवीन ऑफिस में कामकाज किस रफ्तार से चलता है।और आम जनता की विभिन समस्याओ का निदान SP द्वारा कितना किया जाता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.