देवास। लाख कोशिशों के बाद भी कोरोना वायरस का खतरा टलने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना वायरस का संक्रमण और तेजी से बढ़ रहा है. इस बीमारी की वजह से हर कोई चिंतित है. वहीं इस बीच देवास में 36 लोगों की आई रिपोर्ट में 2 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि पिछले एक हफ्ते में 32 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
अब तक कोरोना से सात की मौत
जिले में संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 57 हो गई है. जिले भर में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 35 हो गई है. वहीं 15 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की स्वस्थ होने पर छुट्टी कर दी गई है. अब तक कोरोना से 7 लोगों की मौत भी हो चुकी है, जिसमें 19 वर्षीय का युवक सहित महिला शामिल है.
प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों की सुरक्षा के लिए कार्य कर रहा है, लेकिन रोजाना बढ़ रहे संक्रमित मरीजों के मामले ने चिंता की स्थिति निर्मित कर दी है. हालांकि प्रशासन लोगों से घरों में रहने सहित कई निर्देश दे रही है, ताकि संक्रमण से बचा जा सके.