देवास। जिले के हाटपीपल्या नगर के चापड़ा रोड पर राजस्थान के घुमक्कड़ जाति के मुसाफिर कोरोना संकट और लॉकडाउन लगने के कारण पिछले दो माह से तंबू लगाकर रह रहे हैं. जिनके सामने भुखमरी की समस्या खड़ी हो गई है, उनके पास राशन लेने तक के लिए पैसे नहीं हैं. जिसकी सूचना पर राष्ट्रीय मंसूरी समाज के लोगों ने आगे आकर करीब 15 परिवारों को राशन दिया है.
कोरोना वायरस का कहर लगातार ही बढ़ता जा रहा है, जिससे सभी लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अन्य राज्यों के फंसे मजदूरों को अधिक परेशानी हो रही है. चापड़ा रोड पर फंसे लोगों की राष्ट्रीय मंसूरी समाज के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष एहसान मंसूरी, पूर्व पार्षद इस्माइल टेलर, अल्पसंख्यक कांग्रेस नगर अध्यक्ष आदील मंसूरी, युसूफ मौलाना ने मदद की है, साथ ही आगे भी उनकी मदद करने का आश्वासन दिया है. इस मौके पर शाहरुख शेख, जावेद मंसूरी मोबाइल, अफजल मंसूरी मेकेनिक आदि उपस्थित थे.