देवास। प्रदेश में चल रहे भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान के तहत देवास जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. जिसके चलते अब शिवा चौधरी के भाई गंगाराम चौधरी को टारगेट करते हुए उसके कच्चे मकान को ध्वस्त कर दिया गया. शांतिपुरा में स्थित कांग्रेस नेता शिवा चौधरी के भाई का एक अवैध कब्जा था, जिसे जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ध्वस्त ने कर दिया है.
ये है पूरा मामला
हालांकि जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम जब शांतिपुरा में स्थित कच्चे निर्माण को ध्वस्त करने पहुंची तो वहां के आसपास के रहवासी महिलाओं ने इसे चुनावी रंजिश बताकर इसका विरोध किया, लेकिन प्रशासन ने उन्हें नजरअंदाज करते हुए बुलडोजर चला दिया. एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि यह नजूल की जमीन है. जो की गारी समाज की जमीन है, जिसपर कई वर्षों से अवैध कब्जा था. पूरी जमीन दो हजार स्क्वायर फीट की है. गारी समाज की जमीन से कब्जा हटाने पर गारी समाज के लोगों ने प्रशासन को धन्यवाद दिया है और धन्यवाद के रूप में एक लेटर प्रस्तुत किया है. समाज का कहना है कि यहां पर कई सालों से अवैध कब्जा और अतिक्रमण था. जिसपर प्रशासन को धन्यवाद व आभार है.
कांग्रेस नेता के फॉर्म हाउस पर चला प्रशासन का बुलडोजर
कार्रवाई के दौरान एसडीएम, तहसीलदार, डीएसपी, कोतवाली थाना टीआई व सिविल लाइन थाना टीआई और नगर निगम का अमला मौके पर ही मौजूद रहा. आपको बता दें कि कल ही शिवा चौधरी पर शिकायत के आधार पर सात प्रकरण दर्ज हुए है.