ETV Bharat / state

MP Dewas नेमावर में वाहन चेकिंग के दौरान कार में मिले नगद 43 लाख रुपए, इनकम टैक्स विभाग को दी सूचना - इनकम टैक्स विभाग को दी सूचना

देवास जिले की नेमावर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 43 लाख रुपये जब्त किए हैं. पुलिस को कार में मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना मिली थी. चेकिंग के दौरान कार से लाखों रुपयों से भरा झोला निकला. कार में सवार 2 लोगों से पुलिस की पूछताछ जारी है. बड़ी राशि मिलने के चलते पुलिस ने इनकम टैक्स की इंदौर विंग को सूचना दी है. ये कार हरदा से इंदौर जा रही थी. MP Dewas police, Dewas vehicle checking, Rs 43 lakh cash in car, Inform Income Tax deparment

Rs 43 lakh cash in car
वाहन चेकिंग के दौरान कार में मिले नगद 43 लाख रुपए
author img

By

Published : Sep 28, 2022, 2:03 PM IST

देवास। जिले के नेमावर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार चालक के पास से 43 लाख रुपये जब्त किए हैं. नेमावर थाना पुलिस को मादक पदार्थ की तस्करी होने की सूचना मिली थी, जिसकी वजह से चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान एक शख्स के पास से रुपए से भरा यह थैला बरामद हुआ. चालक यह स्पष्ट नहीं कर पाया कि वह इतने सारे रुपए आखिर कहां से लेकर आ रहा था. मामला संदिग्ध नजर आने पर पुलिस द्वारा जांच के लिए इसकी सूचना आयकर विभाग को दी है.

वाहन चेकिंग के दौरान कार में मिले नगद 43 लाख रुपए

कार चालक स्पष्ट जवाब नहीं दे सका : कार चालक ने अपना नाम रामचंद्र गुर्जर निवासी हरदा बताया है. जब उससे पूछताछ की गई तो वह स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया कि वह इतने रुपए कहां से लेकर आया है. उसने बताया कि वह हरदा से इंदौर रुपये लेकर जा रहा था. पुलिस ने मामला संदिग्ध होने पर जांच के लिए इसकी सूचना आयकर विभाग को दी.

नकली नोट मामले में वारंगल से दो और गोरखपुर से एक आरोपी गिरफ्तार, 2.35 लाख रुपये की नगदी बरामद

रुपये से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखाए : एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान रामचंद्र गुर्जर नामक शख्स से 40 लाख से अधिक रुपए जब्त किए गए हैं. वह रुपए से संबंधित आवश्यक दस्तावेज नहीं बता पाया. इसलिए मामले की सूचना आयकर विभाग इंदौर को दी गई हैं. जांच होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. MP Dewas police, Dewas vehicle checking, Rs 43 lakh cash in car, Inform Income Tax

देवास। जिले के नेमावर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार चालक के पास से 43 लाख रुपये जब्त किए हैं. नेमावर थाना पुलिस को मादक पदार्थ की तस्करी होने की सूचना मिली थी, जिसकी वजह से चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान एक शख्स के पास से रुपए से भरा यह थैला बरामद हुआ. चालक यह स्पष्ट नहीं कर पाया कि वह इतने सारे रुपए आखिर कहां से लेकर आ रहा था. मामला संदिग्ध नजर आने पर पुलिस द्वारा जांच के लिए इसकी सूचना आयकर विभाग को दी है.

वाहन चेकिंग के दौरान कार में मिले नगद 43 लाख रुपए

कार चालक स्पष्ट जवाब नहीं दे सका : कार चालक ने अपना नाम रामचंद्र गुर्जर निवासी हरदा बताया है. जब उससे पूछताछ की गई तो वह स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया कि वह इतने रुपए कहां से लेकर आया है. उसने बताया कि वह हरदा से इंदौर रुपये लेकर जा रहा था. पुलिस ने मामला संदिग्ध होने पर जांच के लिए इसकी सूचना आयकर विभाग को दी.

नकली नोट मामले में वारंगल से दो और गोरखपुर से एक आरोपी गिरफ्तार, 2.35 लाख रुपये की नगदी बरामद

रुपये से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखाए : एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान रामचंद्र गुर्जर नामक शख्स से 40 लाख से अधिक रुपए जब्त किए गए हैं. वह रुपए से संबंधित आवश्यक दस्तावेज नहीं बता पाया. इसलिए मामले की सूचना आयकर विभाग इंदौर को दी गई हैं. जांच होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. MP Dewas police, Dewas vehicle checking, Rs 43 lakh cash in car, Inform Income Tax

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.