देवास। ठगी का ये मामला यह जिले के थाना कन्नौद का है. फरियादी कैलाश चन्द्र पिता रामगोपाल धूत ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि 6 सितंबर को वह अपनी दुकान पर था. इसी दौरान दोपहर में दुकान पर दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल से आये. एक व्यक्ति की उम्र 25 साल होगी. उसने पेंट शर्ट पहन रखा था व दूसरे व्यक्ति जिसकी उम्र 50 वर्ष करीबन थी, जिसने कुर्ता पैजामा व काले रंग की जैकेट व गले में केसरी रंग का अंगोछा डाल रखा थाय दोनों ने मुझसे खेती की दवाई मांगी.
झांसा देकर चेन उतरवाई : इसके बाद उन्हें दवाई निकालकर दे दी. इस पर वह बोले आपने जो गले में चेन पहन रखी है, यह बहुत मैली हो गयी है. क्या यह सोने की है तो मैंने बोला कि यह सोने की है. उसने बोला कि भी इसको नई जैसी चमका देता हूँ. मैंने उसे अपने गले की चेन व उसमें लगा सोने का पैडल उतारकर दिया तो उसने अपनी जेब से पावडर जैसा कुछ निकालकर लगाया. इसके बाद चेन को एक रूमाल में लपेटकर मेरी दुकान के गल्ले में रख दी. दोनों बोले कि इसे करीब आधे घंटे बाद निकालना.
चेन ठगकर फरार हो गए : इसके बाद दोनों ठग अपनी मोटरसाइकिल से चले गये. उनके जाते ही मैंने जैसी ही गल्ला खोला और उसमें रखे रूमाल को निकाला तो उसमें चेन नही थी. मैंने बाहर आकर देखा तो वह दोनो वहाँ से भाग गये थे. दोनों कपटपूर्वक मेरी सोने की चेन व उसमें लगा सोने का पेंडल नई जैसे चमकाने का बोलकर फरार हो गए.