ETV Bharat / state

MP Dewas : हत्या के मामले में पीड़ित परिजनों के घर पहुंचे सांसद, लोगों ने आरोपियों को फांसी की मांग की - सांसद व एसपी ने दी जानकारी

देवास जिले में दीपावली की रात सिगरेट पीने से मना करने पर नाराज पांच युवकों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारी की हत्या कर दी थी. पुलिस ने सभी आरोपियों को कुछ घंटों में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ अन्य थानों में दर्ज प्रकरण खंगालकर सख्त कार्रवाई के साथ उनके ढाबे व आवास को ध्वस्त कर दिया. देवास बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी मृतक के परिवार को सहानुभूति देने पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणजनों द्वारा सांसद का घेराव कर आरोपियों की फांसी की मांग की गई. (Angry villagers surrounded Dewas MP) (Dewas murder case) (MP reached victim relatives)

Angry villagers surrounded Dewas MP
देवास सांसद का गुस्साए ग्रामीणों ने किया घेराव
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 4:44 PM IST

Updated : Oct 27, 2022, 6:56 PM IST

देवास। भोपाल रोड स्थित ग्राम जेतपुरा के समीप पेट्रोल पंप पर कुछ लोगों का सिगरेट ना पीने की बात को लेकर विवाद हो गया. ग्रामीणों का कहना है कि सिगरेट नहीं पीने की बात को लेकर विवाद हुआ था. जिस पर 5 लोगों ने मिलकर जोजन सिंह राजपूत की चाकुओं से हत्या कर दी. रात से ही ग्रामीणों में आक्रोश था. इसके बाद सुबह ग्राम खटांबा के समीप निकले इंदौर भोपाल रोड पर ग्रामीणों ने जाम कर दिया. जाम करीब एक घंटे तक किया गया.

देवास सांसद का गुस्साए ग्रामीणों ने किया घेराव

Dewas Murder Case देवास में हत्या के आरोपियों के घर चला बुलडोजर, हंगामें पर उतर आए थे मृतक के परिजन

सांसद व एसपी ने दी जानकारी : इधर, पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों के ढाबे भोपाल रोड स्थित मेवात पंजाब सहारा ढाबा ढहा दिया. मामले में करणी सेना, राजपूत संघ के लोगों भी मौके पर पहुंचे और जिन्होंने ग्रामीणों का साथ देते हुए जमकर हंगामा किया. इस मामले में देवास सांसद जब मृतक के घर पहुंचे. उन्होंने उचित कार्रवाई की बात की. सांसद ने कहा है कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उसके ढाबा व घर तोड़ने की कार्रवाई की गई है. एसपी डॉ. शिव दयाल सिंह ने मामले सीएम के निर्देशन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी दी. (Angry villagers surrounded Dewas MP) (Dewas murder case) (MP reached victim relatives)

देवास। भोपाल रोड स्थित ग्राम जेतपुरा के समीप पेट्रोल पंप पर कुछ लोगों का सिगरेट ना पीने की बात को लेकर विवाद हो गया. ग्रामीणों का कहना है कि सिगरेट नहीं पीने की बात को लेकर विवाद हुआ था. जिस पर 5 लोगों ने मिलकर जोजन सिंह राजपूत की चाकुओं से हत्या कर दी. रात से ही ग्रामीणों में आक्रोश था. इसके बाद सुबह ग्राम खटांबा के समीप निकले इंदौर भोपाल रोड पर ग्रामीणों ने जाम कर दिया. जाम करीब एक घंटे तक किया गया.

देवास सांसद का गुस्साए ग्रामीणों ने किया घेराव

Dewas Murder Case देवास में हत्या के आरोपियों के घर चला बुलडोजर, हंगामें पर उतर आए थे मृतक के परिजन

सांसद व एसपी ने दी जानकारी : इधर, पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों के ढाबे भोपाल रोड स्थित मेवात पंजाब सहारा ढाबा ढहा दिया. मामले में करणी सेना, राजपूत संघ के लोगों भी मौके पर पहुंचे और जिन्होंने ग्रामीणों का साथ देते हुए जमकर हंगामा किया. इस मामले में देवास सांसद जब मृतक के घर पहुंचे. उन्होंने उचित कार्रवाई की बात की. सांसद ने कहा है कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उसके ढाबा व घर तोड़ने की कार्रवाई की गई है. एसपी डॉ. शिव दयाल सिंह ने मामले सीएम के निर्देशन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी दी. (Angry villagers surrounded Dewas MP) (Dewas murder case) (MP reached victim relatives)

Last Updated : Oct 27, 2022, 6:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.