देवास। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को गेहूं और चने की उपज पर उचित मूल्य देने के लिए समर्थन मूल्य पर खरीदी केंद्र संचालित किए जा रहे है, ताकि किसानों को उपज का सही मूल्य मिल सकें. साथ ही किसानों की आर्थिक स्थिति और बेहतर हो सकें, लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते खरीदी केंद्र पर हम्मालों द्वारा 150 रुपये प्रत्येक ट्रॉली लिए जा रहे है, जिससे भाजपा सरकार की छवि तो धूमिल हो रही है. साथ ही प्रशासन की कार्यशैली पर भी अब सवाल खड़े हो रहे है.
ऐसा ही मामला कन्नौद के आष्टा रोड स्थित नटराज वेयरहाउस जंजालखेड़ी से सामने आया है, जहां कुसमानिया सहकारी संस्था द्वारा खरीदी की जा रही है. उपज तौलते समय हम्माल खुलेआम किसानों से 150 रुपये की मांग कर रहे है. पैसे नहीं देने की स्थिति में किसानों की ट्रॉली की तुलाई नहीं की जा रही है. सुबह 11 बजे तक काम चालू नहीं किया जाता है. शाम 6 बजे तक काम बंद भी कर दिया जाता है. शाम 6 बजे के बाद 500 से 1000 हजार रुपये लेकर ट्रॉली के गेंहू तौले जाते है.
इस बार डेढ़ लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य, प्रशासन की तैयारी पूरी
150 रुपये की मांग
इस संबंध में कुसमानिया के किसान कमलकिशोर जाट ने बताया कि वह गेहूं की दो ट्रॉली लेकर कन्नौद के नटराज वेयरहाउस गए, जहां हम्मालों द्वारा दो ट्रॉली का गेहूं तौलने की बात 150 रुपए में तय हुई. हम्मालों ने एक ट्रॉली का गेहूं तौलने के बाद दूसरी ट्रॉली का गेहूं तौलने के लिए फिर से 150 रुपये की मांग की. किसान ने पैसे देने का कहा, लेकिन हम्मालों ने तुलाई से पहले पैसे मांगे. किसान ने पैसे पहले नहीं दिए, तो हम्मालों ने तुलाई का काम बंद कर दिया.
किसान धर्मेंद्र जायसवाल ने बताया कि खरीदी केंद्रों पर किसानों के साथ खुलेआम गुंडागर्दी हो रही है. किसान लाचार और बेबस होकर अधिकारियों के मुंह ताकते रहते है. गुंडागर्दी करने वाले हम्मालों को अधिकारियों का बिल्कुल भी डर नहीं है.
इस संबंध में एसडीएम नरेंद्र सिंह धुर्वे ने कहा कि अगर हम्मालों द्वारा किसानों से अवैध रूप से पैसे की मांग की जा रही है, तो टीम बनाकर जांच की जाएगी. दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही निर्धारित समय पर खरीदी केंद्रों पर खरीदी की जाएगी. हमारी टीम लगातार खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करेगी, ताकि किसानों को परेशानी न हों.