ETV Bharat / state

शनिवार-रविवार को सैलून दुकानें खोलने की मांग, सेन समाज ने सौंपा ज्ञापन

जिला प्रशासन द्वारा दुकानें खोलने को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है, जिसमें 5 दिन दुकानें खुली रहेंगी, लेकिन शनिवार और रविवार को सारी दुकानें बंद रहेंगी. इस गाइडलाइन से नाखुश सेन समाज ने ज्ञापन सौंपकर शनिवार और रविवार को दुकानें खोले जाने की मांग की है.

sen society submitted memorandum
सेन समाज ने सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 2:44 PM IST

देवास। कोरोना संकटकाल के दौरान प्रशासन द्वारा दुकानें खोले जाने को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है, जिसके तहत जिले में 5 दिन दुकानें खोली जाएंगी, तो वहीं शनिवार और रविवार को संपूर्ण दुकानें बंद रहेंगी, जो सैलून कार्य करने वालों के हित में नहीं हैं. इसी समस्या को लेकर सेन समाज का एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला से मिला, जहां पूर्व नेता सत्तापक्ष मनीष सेन के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपकर सेन समाज के लोगों की समस्याओं से अवगत कराया गया.

ज्ञापन में बताया गया है कि लॉकडाउन के दौरान केश शिल्पी कारीगर(सैलून) काफी प्रभावित हुए हैं. अब जहां सैलून खोलने की अनुमति मिली है, पर मुख्य व्यापार के दिन यानि शनिवार और रविवार को दुकानें बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं, जिससे सैलून कार्य प्रभावित होगा और आर्थिक नुकसान होगा.

ज्ञापन में मांग की गई है कि अधिकांश लोग शनिवार और रविवार की छुट्टी में ही सैलून पर पहुंचते हैं. इसलिए इन दोनों दिनों को सैलून खोलने की अनुमति दी जाने की बात कही जा रही है. सेन समाज के प्रतिनिधि मंडल को कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस बारे में उचित निर्णय लिया जाएगा.

इस अवसर पर बीजेपी के पूर्व जिला महामंत्री राजेश यादव, भारतीय सेन समाज नगर अध्यक्ष महेश बोड़ाने, प्रेस क्लब सचिव चेतन राठौर, सेन युवा संगठन जिलाध्यक्ष जीतू चौहान, नगर अध्यक्ष राकेश वर्मा, हरीश श्रीवास, अनिल वर्मा उपस्थित रहे.

देवास। कोरोना संकटकाल के दौरान प्रशासन द्वारा दुकानें खोले जाने को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है, जिसके तहत जिले में 5 दिन दुकानें खोली जाएंगी, तो वहीं शनिवार और रविवार को संपूर्ण दुकानें बंद रहेंगी, जो सैलून कार्य करने वालों के हित में नहीं हैं. इसी समस्या को लेकर सेन समाज का एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला से मिला, जहां पूर्व नेता सत्तापक्ष मनीष सेन के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपकर सेन समाज के लोगों की समस्याओं से अवगत कराया गया.

ज्ञापन में बताया गया है कि लॉकडाउन के दौरान केश शिल्पी कारीगर(सैलून) काफी प्रभावित हुए हैं. अब जहां सैलून खोलने की अनुमति मिली है, पर मुख्य व्यापार के दिन यानि शनिवार और रविवार को दुकानें बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं, जिससे सैलून कार्य प्रभावित होगा और आर्थिक नुकसान होगा.

ज्ञापन में मांग की गई है कि अधिकांश लोग शनिवार और रविवार की छुट्टी में ही सैलून पर पहुंचते हैं. इसलिए इन दोनों दिनों को सैलून खोलने की अनुमति दी जाने की बात कही जा रही है. सेन समाज के प्रतिनिधि मंडल को कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस बारे में उचित निर्णय लिया जाएगा.

इस अवसर पर बीजेपी के पूर्व जिला महामंत्री राजेश यादव, भारतीय सेन समाज नगर अध्यक्ष महेश बोड़ाने, प्रेस क्लब सचिव चेतन राठौर, सेन युवा संगठन जिलाध्यक्ष जीतू चौहान, नगर अध्यक्ष राकेश वर्मा, हरीश श्रीवास, अनिल वर्मा उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.