देवास। हाटपिपल्या में प्राइवेट शिक्षकों ने शिक्षा संस्थान खोलने मांग को लेकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है. प्राइवेट शिक्षकों ने शिक्षा संस्था खोलने की मांग को लेकर नॉन गवर्नमेंट टीचर्स ऑर्गेनाइजेशन के सदस्यों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार अनिता बरेठा को ज्ञापन दिया गया.
ज्ञापन में रजत जाधव ने बताया कि इन दिनों पूरे विश्व के साथ ही भारत देश में भी कोरोना की महामारी तेज से फैल रही है, प्राइवेट स्कूल का शिक्षक पिछले 5 महीने से बेरोजगार है, जिसके चलते आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही कहा कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार अनलॉक की प्रकिया पूरे देश मे लागू हो चुकी है, लेकिन प्राइवेट शिक्षकों के लिए सरकार ने कोई राहत नहीं दी है.
साथ ही मांग की गई है कि बेरोजगारी भत्ता दिया जाए और शिक्षा संस्थान खोलने की अनुमति प्रदान की जाए. इसी मांग के साथ प्राइवेट शिक्षकों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार अनिता बरेठा को ज्ञापन सौंपा है.