देवास। मकर सक्रांति के अवसर पर जिलेभर में कई आयोजन किए गए, जिसमें तिल-गुड, लड्ढू वितरण के साथ पतंगोत्सव का भी आयोजन हुआ. वहीं स्टेशन रोड पर सार्वजनिक कार्यक्रम में देवास की बीजेपी विधायक गायत्री राजे पवार ने पतंगबाजी की.
बीजेपी पार्षद मनीष सेन ने नावेल्टी चौराहे पर अपने साथियों के साथ तिल-गुड़, लड्ढू और पतंग वितरण का कार्यक्रम रखा. इस दौरान मनीष सेन ने बताया कि पिछले 17 सालों से नावेल्टी चौराहे पर पतंगोत्सव का आयोजन किया जाता है. वहीं कार्यक्रम में बच्चों को पतंग और डोर का वितरण किया जाता है. ये कार्यक्रम त्यौहारों को उत्साहपूर्वक मनाए जाने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है.
मां चामुण्डा सेवा समिति ने कार्यक्रम का आयोजन कर 251 किलो लड्डू और गर्म कपड़ों का वितरण किया. इसके बाद गौशाला पहुंचकर गौमाता की पूजा भी की. वहीं स्टेशन रोड़ स्थित गाजरा गियर चौराहे पर तिल के लड्ढू, पतंग और मांजा का वितरण दिनभर चलता रहा, साथ ही राहगीरों को मंगल तिलक लगाकर बधाई दी.