ETV Bharat / state

देवास में मकर संक्रांति पर कार्यक्रम, विधायक ने की पतंगबाजी - mp news

बुधवार को देवास में भी मकर संक्रांति का त्यौहार बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया. इस दौरान भाजपा विधायक गायत्री राजे ने पतंगबाजी भी की.

Many programs held on Makar Sankranti in Dewas
देवास में मकर संक्रांति पर हुए कई कार्यक्रम
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 8:33 PM IST

देवास। मकर सक्रांति के अवसर पर जिलेभर में कई आयोजन किए गए, जिसमें तिल-गुड, लड्ढू वितरण के साथ पतंगोत्सव का भी आयोजन हुआ. वहीं स्टेशन रोड पर सार्वजनिक कार्यक्रम में देवास की बीजेपी विधायक गायत्री राजे पवार ने पतंगबाजी की.

देवास में मकर संक्रांति पर हुए कई कार्यक्रम

बीजेपी पार्षद मनीष सेन ने नावेल्टी चौराहे पर अपने साथियों के साथ तिल-गुड़, लड्ढू और पतंग वितरण का कार्यक्रम रखा. इस दौरान मनीष सेन ने बताया कि पिछले 17 सालों से नावेल्टी चौराहे पर पतंगोत्सव का आयोजन किया जाता है. वहीं कार्यक्रम में बच्चों को पतंग और डोर का वितरण किया जाता है. ये कार्यक्रम त्यौहारों को उत्साहपूर्वक मनाए जाने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है.

मां चामुण्डा सेवा समिति ने कार्यक्रम का आयोजन कर 251 किलो लड्डू और गर्म कपड़ों का वितरण किया. इसके बाद गौशाला पहुंचकर गौमाता की पूजा भी की. वहीं स्टेशन रोड़ स्थित गाजरा गियर चौराहे पर तिल के लड्ढू, पतंग और मांजा का वितरण दिनभर चलता रहा, साथ ही राहगीरों को मंगल तिलक लगाकर बधाई दी.

देवास। मकर सक्रांति के अवसर पर जिलेभर में कई आयोजन किए गए, जिसमें तिल-गुड, लड्ढू वितरण के साथ पतंगोत्सव का भी आयोजन हुआ. वहीं स्टेशन रोड पर सार्वजनिक कार्यक्रम में देवास की बीजेपी विधायक गायत्री राजे पवार ने पतंगबाजी की.

देवास में मकर संक्रांति पर हुए कई कार्यक्रम

बीजेपी पार्षद मनीष सेन ने नावेल्टी चौराहे पर अपने साथियों के साथ तिल-गुड़, लड्ढू और पतंग वितरण का कार्यक्रम रखा. इस दौरान मनीष सेन ने बताया कि पिछले 17 सालों से नावेल्टी चौराहे पर पतंगोत्सव का आयोजन किया जाता है. वहीं कार्यक्रम में बच्चों को पतंग और डोर का वितरण किया जाता है. ये कार्यक्रम त्यौहारों को उत्साहपूर्वक मनाए जाने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है.

मां चामुण्डा सेवा समिति ने कार्यक्रम का आयोजन कर 251 किलो लड्डू और गर्म कपड़ों का वितरण किया. इसके बाद गौशाला पहुंचकर गौमाता की पूजा भी की. वहीं स्टेशन रोड़ स्थित गाजरा गियर चौराहे पर तिल के लड्ढू, पतंग और मांजा का वितरण दिनभर चलता रहा, साथ ही राहगीरों को मंगल तिलक लगाकर बधाई दी.

Intro:टिल,गुड,लड़डू व पतंग वितरण के कार्यक्रम रखे गए। स्टेशन रोड पर मकर सक्रांति के पर्व के दौरान एक सार्वजनिक कार्यक्रम में देवास bjp विधायक गायत्री राजे पवार ने पतंगबाजी करते हुए पतंग उड़ाई। पतंगबाजी के दौरान विधायक गायत्री राजे पवार ने दो पतंगों के पेच भी काटेBody:Note-ready to publish pkg news

देवास-मकर सक्रांति के पावन पर्व जिलेभर में विभिन्न आयोजन रखे गए जिसमे टिल,गुड,लड़डू व पतंग वितरण के कार्यक्रम रखे गए। स्टेशन रोड पर मकर सक्रांति के पर्व के दौरान एक सार्वजनिक कार्यक्रम में देवास bjp विधायक गायत्री राजे पवार ने पतंगबाजी करते हुए पतंग उड़ाई। पतंगबाजी के दौरान विधायक गायत्री राजे पवार ने दो पतंगों के पेच भी काटे।वही bjp पार्षद मनीष सेन व साथियों द्वारा गुड,लड़डू व पतंग वितरण का कार्यक्रम शहर के मध्य नावेल्टी चौराहा पर रखा गया। मनीष सेन ने बताया कि पतंग महोत्सव का यह 17 वां वर्ष है। स्थानीय नावेल्टी चौराहा पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में बच्चों को नि:शुल्क पतंग एवं डोर का वितरण किया जाता है साथ ही तिल-गुड़ के लड्डू बांटे कर। भारतीय संस्कृति के त्यौहारों की परंपरा को उत्साहपूर्वक मनाए जाने के उद्देश्य को लेकर आयोजित किया जाता है,माँ चामुण्डा सेवा समिति द्वारा 251 किलो लड्डू एवं गर्म कपड़ो का वितरण,साथ ही माँ तुलजा भवानी-माँ चामुण्डा की पूजा अर्चना के साथ संत महात्माओ, ने गौशाला, दिव्यांगो की सेवा में समर्पण भाव से सेवा के साथ दिव्यांगो को गर्म कपड़ो का वितरण भी किया,गौशाला पहुंचकर गौ माता की पूजा की। साथ ही गुड़ एवं तिल चारा गौशाला में दिया,स्टेशन रोड़ स्थित गाजरा गियर चौराहे पर तिल्ली के लड्डू, पतंग एवं मांजा का वितरण दिनभर चला। साथ ही राहगीरो को मंगल तिलक लगाकर बधाई दी।

बाईट 01 मनीष सेन (bjp पार्षद)

Conclusion:टिल,गुड,लड़डू व पतंग वितरण के कार्यक्रम रखे गए। स्टेशन रोड पर मकर सक्रांति के पर्व के दौरान एक सार्वजनिक कार्यक्रम में देवास bjp विधायक गायत्री राजे पवार ने पतंगबाजी करते हुए पतंग उड़ाई। पतंगबाजी के दौरान विधायक गायत्री राजे पवार ने दो पतंगों के पेच भी काटे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.