ETV Bharat / state

देवास से कमलनाथ का प्रहार, बोले- मोदी की दाढ़ी के साथ बढ़ेगा पेट्रोल-डीजल का भाव - kamalnath news dewas

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ देवास पहुंचे. जहां उन्होंनें प्रसिद्ध माताजी टेकरी पर स्थित माँ तुलजा भवानी और चामुंडा माँ की पूजा अर्चना की. इसके बाद कमलनाथ ने एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान कमलनाथ ने देवास से कांग्रेस के प्रदेशव्यापी घर चलो,घर-घर चलो अभियान की शुरुआत की. साथ ही भाजपा पर जमकर हमला बोला.

ex chief minister kamal nath in dewas
देवास से कमलनाथ का भाजपा पर वार
author img

By

Published : Feb 1, 2022, 9:27 PM IST

Updated : Feb 1, 2022, 10:50 PM IST

देवास। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ देवास पहुंचे. जहां उन्होंनें प्रसिद्ध माताजी टेकरी पर स्थित माँ तुलजा भवानी और चामुंडा माँ की पूजा अर्चना की. इसके बाद कमलनाथ एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान कमलनाथ ने देवास से कांग्रेस के प्रदेशव्यापी घर चलो, घर-घर चलो अभियान की शुरुआत की.

देवास से कमलनाथ का भाजपा पर वार

भाजपा के घर का बताया ठिकाना
मंच से कमलनाथ ने PM और CM शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस का घर महात्मा गांधी ,डॉ. अम्बेडकर, नेहरूजी और देश की संस्कृति का घर है। दिल जोड़ने का घर है. लेकिन हमारी संस्कृति पर आक्रमण हो रहा है, हमें देश की संस्कृति को बचाना है. साथ ही उन्होंनें भाजपा के घर का ठिकाना बताते हुए कहा कि, भाजपा का घर गोडसे का, बेरोजगार नौजवानों का घर है. भ्रष्टाचार का घर है. आज प्रश्न यह है कि, हम मोदी के रास्ते पर चलना चाहते है या देश की संस्कृति को बचाने के रास्ते पर.

आम बजट में ग्रामीण इलाकों को भी किया गया शामिल: हेमा मालिनी

15 महीने की सरकार में कौन सा गुनाह
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री रहते हुए मैंने सरकार बचाने के लिए कोई सौदा नहीं किया. पन्द्रह महीने की सरकार में मैंने कौन सा गुनाह किया है. किसानों का कर्जा माफ किया तो कौन सी गलती की थी मैंने? साथ ही भाजपा के साथ CM शिवराज को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि- शिवराज जी, आज नौजवान बिना काम के, किसान बिना दाम के. शिवराज जी आप किस काम के? आमने- सामने आ जाइये शिवराज जी, आप 18 साल का हिसाब दीजिए, मैं 15 महीने का हिसाब देता हूँ, शिवराज जी तो घोषणाओं के वीर है.

दाढ़ी के साथ बढ़ेगा पेट्रोल-डीजल का भाव
कमलनाथ यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि, मोदी जी किसानों की बात नहीं करते. हमें राष्ट्रवाद का पाठ हमें पढ़ा रहे हैं. मोदी जी की दाढ़ी बढ़ेगी तो पेट्रोल-डीजल का भाव बढेगा, और जब दाढ़ी थोड़ी छोटी हो जाए तो समझ जाना कि दामों में 1 रुपये की गिरावट आएगी.

सियासत में उलझी गोवंश की रक्षा! 'गो भक्तों की सरकार' में फंड की कमी से हो रही गाय की दुर्दशा

कमलनाथ का साथ नहीं, सच्चाई का साथ
संबोधन के आखिरी में उन्होंने लोगों से अपील की कि, यह कमलनाथ की लड़ाई नहीं है, यह आपकी लड़ाई है. मेरा साथ मत देना लेकिन सच्चाई का साथ जरूर देना. साथ ही मीडिया से बातचीत में उन्होंने आज पेश किये गए बजट को लेकर कहा कि, बजट में बेरोजगारी के बारे में कुछ नहीं है. बजट में कृषि क्षेत्र के बारे में कुछ नहीं है. बजट में है क्या? कौन सी राहत दी है साधारण व्यक्ति को. उद्योगपतियों को इससे लाभ होगा. आज बेरोजगार नौजवान भटक रहा है, उसके चेहरे पर आज निराशा है.

देवास। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ देवास पहुंचे. जहां उन्होंनें प्रसिद्ध माताजी टेकरी पर स्थित माँ तुलजा भवानी और चामुंडा माँ की पूजा अर्चना की. इसके बाद कमलनाथ एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान कमलनाथ ने देवास से कांग्रेस के प्रदेशव्यापी घर चलो, घर-घर चलो अभियान की शुरुआत की.

देवास से कमलनाथ का भाजपा पर वार

भाजपा के घर का बताया ठिकाना
मंच से कमलनाथ ने PM और CM शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस का घर महात्मा गांधी ,डॉ. अम्बेडकर, नेहरूजी और देश की संस्कृति का घर है। दिल जोड़ने का घर है. लेकिन हमारी संस्कृति पर आक्रमण हो रहा है, हमें देश की संस्कृति को बचाना है. साथ ही उन्होंनें भाजपा के घर का ठिकाना बताते हुए कहा कि, भाजपा का घर गोडसे का, बेरोजगार नौजवानों का घर है. भ्रष्टाचार का घर है. आज प्रश्न यह है कि, हम मोदी के रास्ते पर चलना चाहते है या देश की संस्कृति को बचाने के रास्ते पर.

आम बजट में ग्रामीण इलाकों को भी किया गया शामिल: हेमा मालिनी

15 महीने की सरकार में कौन सा गुनाह
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री रहते हुए मैंने सरकार बचाने के लिए कोई सौदा नहीं किया. पन्द्रह महीने की सरकार में मैंने कौन सा गुनाह किया है. किसानों का कर्जा माफ किया तो कौन सी गलती की थी मैंने? साथ ही भाजपा के साथ CM शिवराज को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि- शिवराज जी, आज नौजवान बिना काम के, किसान बिना दाम के. शिवराज जी आप किस काम के? आमने- सामने आ जाइये शिवराज जी, आप 18 साल का हिसाब दीजिए, मैं 15 महीने का हिसाब देता हूँ, शिवराज जी तो घोषणाओं के वीर है.

दाढ़ी के साथ बढ़ेगा पेट्रोल-डीजल का भाव
कमलनाथ यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि, मोदी जी किसानों की बात नहीं करते. हमें राष्ट्रवाद का पाठ हमें पढ़ा रहे हैं. मोदी जी की दाढ़ी बढ़ेगी तो पेट्रोल-डीजल का भाव बढेगा, और जब दाढ़ी थोड़ी छोटी हो जाए तो समझ जाना कि दामों में 1 रुपये की गिरावट आएगी.

सियासत में उलझी गोवंश की रक्षा! 'गो भक्तों की सरकार' में फंड की कमी से हो रही गाय की दुर्दशा

कमलनाथ का साथ नहीं, सच्चाई का साथ
संबोधन के आखिरी में उन्होंने लोगों से अपील की कि, यह कमलनाथ की लड़ाई नहीं है, यह आपकी लड़ाई है. मेरा साथ मत देना लेकिन सच्चाई का साथ जरूर देना. साथ ही मीडिया से बातचीत में उन्होंने आज पेश किये गए बजट को लेकर कहा कि, बजट में बेरोजगारी के बारे में कुछ नहीं है. बजट में कृषि क्षेत्र के बारे में कुछ नहीं है. बजट में है क्या? कौन सी राहत दी है साधारण व्यक्ति को. उद्योगपतियों को इससे लाभ होगा. आज बेरोजगार नौजवान भटक रहा है, उसके चेहरे पर आज निराशा है.

Last Updated : Feb 1, 2022, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.