देवास। जिले के सतवास में लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र धुर्वे को किसान सत्यनारायण गुर्जर से जमीन के सीमांकन हेतु 9 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
29 हजार मांगी थी रिश्वत : दरअसल, जिले के सतवास के किसान सत्यनारायण गुर्जर से जमीन के सीमांकन हेतु 20 हजार की रिश्वत मांगी थी. वहीं 11 हजार रुपये सत्यनारायण द्वारा दे दिए गए व बातचीत रिकॉर्ड कर लोकायुक्त को आवेदन किया गया था. इस पर लोकायुक्त इंस्पेक्टर बसंत प्रताप श्रीवास्तव द्वारा दलबल सहित आरोपी राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र धुर्वे को प्रकरण दर्जकर मौके से हिरासत में लिया गया.
Gang Rape in Rewa : आदिवासी नाबालिग युवती से दो सगे भाइयों ने किया रेप, आरोपियों को जेल भेजा
सीमांकन के लिए रुपयों की मांग : सत्यनारायाण गुर्जर की 9 बीघा जमीन है. जमीन सीमांकन को लेकर गुर्जर ने लोक सेवा केंद्र में कुछ दिन पहले आवेदन दिया था. इसके बाद प्रकरण तहसील कार्यालय में राजस्व निरीक्षक राजेंद्र धुर्वे के पास पहुंचा तो उन्होंने जमीन सीमांकन के लिए रुपयों की मांग की. किसान से 11 हजार रुपये लेने के बाद राजस्व निरीक्षक धुर्वे जमीन सीमाकंन करने पहुंचे थे, लेकिन नक्शे में गड़बड़ी बताकर सीमाकंन नहीं किया और 9 हजार रुपये की मांग की, जिस पर परेशान किसान ने 1 जून को शिकायत लोकायुक्त को कर दी. क्रवार को दोपहर में किसान राजस्व निरीक्षक के शासकीय आवास पर रुपये लेकर पहुंचा और जैसे ही रुपये दिए. लोकायुक्त ने राजस्व निरीक्षक धुर्वे को पकड़ लिया.