ETV Bharat / state

देवास: करनावद के जंगल में मिला मादा तेंदुए का शव, बाइक के क्लच वायर में फंसकर हुई मौत - देवास

बागली उप वन परिक्षेत्र के करनावद के जंगल के पास शनिवार को किसान के खेत के पास नाले में 3 साल के मादा तेंदुए का शव मिला है. बताया जा रहा है कि तेंदुए की मौत बाइक के क्लच वायर के फंदे में फंसने पर आंतें कटने से हुई है

तेंदुए का शव
author img

By

Published : Mar 25, 2019, 1:06 PM IST


देवास। बागली उप वन परिक्षेत्र के करनावद के जंगल के पास शनिवार को किसान के खेत के पास नाले में 3 साल के मादा तेंदुए का शव मिला है. बताया जा रहा है कि तेंदुए की मौत बाइक के क्लच वायर के फंदे में फंसने पर आंतें कटने से हुई है. किसानों ने तेंदुए की मौत की सूचना वन विभाग की दी.

leopard dead
तेंदुए का शव

सूचना मिलते ही सीसीएफ उज्जैन, डीएफओ देवास टीम के साथ मौके पर पहुंची थी. प्राथमिक जांच के बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुए की मौत अप्राकृतिक बताई है. तेंदुए की कमर में बाइक का क्लच वायर बंधा हुआ पाया गया. पूरे मामले की शनिवार देर रात तक जांच-पड़ताल चलती रही. शनिवार को तेंदुए का पोस्टमॉर्टम करने के बाद अंतिम संस्कार किया गया.

तेंदुए का शव

वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि तेंदुए की मौत अप्राकृतिक तरीके से हुई है, क्योंकि तेंदुए के शरीर के निचले हिस्से पर दोपहिया वाहन के क्लच वायर का फंदा पाया गया है. इसी फंदे में फंसने से तेंदुए की आंतें कट गई थी. जिसके कारण तेंदुए की मौत हो गई.

वन अधिकारी अजय यादव ने कहा कि तेंदुए के अंग सुरक्षित पाए गए हैं, इसलिए यह कयास लगाए जा रहे हैं कि तेंदुए की हत्या अंगों की तस्करी के लिए हो सकती है. वन संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच वन विभाग के अधिकारी कर रहे हैं.


देवास। बागली उप वन परिक्षेत्र के करनावद के जंगल के पास शनिवार को किसान के खेत के पास नाले में 3 साल के मादा तेंदुए का शव मिला है. बताया जा रहा है कि तेंदुए की मौत बाइक के क्लच वायर के फंदे में फंसने पर आंतें कटने से हुई है. किसानों ने तेंदुए की मौत की सूचना वन विभाग की दी.

leopard dead
तेंदुए का शव

सूचना मिलते ही सीसीएफ उज्जैन, डीएफओ देवास टीम के साथ मौके पर पहुंची थी. प्राथमिक जांच के बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुए की मौत अप्राकृतिक बताई है. तेंदुए की कमर में बाइक का क्लच वायर बंधा हुआ पाया गया. पूरे मामले की शनिवार देर रात तक जांच-पड़ताल चलती रही. शनिवार को तेंदुए का पोस्टमॉर्टम करने के बाद अंतिम संस्कार किया गया.

तेंदुए का शव

वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि तेंदुए की मौत अप्राकृतिक तरीके से हुई है, क्योंकि तेंदुए के शरीर के निचले हिस्से पर दोपहिया वाहन के क्लच वायर का फंदा पाया गया है. इसी फंदे में फंसने से तेंदुए की आंतें कट गई थी. जिसके कारण तेंदुए की मौत हो गई.

वन अधिकारी अजय यादव ने कहा कि तेंदुए के अंग सुरक्षित पाए गए हैं, इसलिए यह कयास लगाए जा रहे हैं कि तेंदुए की हत्या अंगों की तस्करी के लिए हो सकती है. वन संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच वन विभाग के अधिकारी कर रहे हैं.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.