देवास। प्रदेश की 28 सीटों पर उप चुनाव होने की तारीख का ऐलान होते ही आम सभाओं का दौर शुरू हो गया है.इसी कड़ी में आज जिले की हाटपीपल्या विधानसभा में पूर्व सीएम कमलनाथ ने सभा की, कांग्रेस ने उप चुनाव के प्रत्याशी राजवीर सिंह बघेल पक्ष में वोट मांगा.
हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर सिंह बघेल के लिए जनसभा को संबोधित करते हुए, कमलनाथ ने राज्य सरकार पर निशाना साधा, उन्होंने कहा, कि शिवराज सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की, और खरीद-फरोख्त कर अपनी सरकार बनाई, विकास के वादे किए, लेकिन प्रदेश का विकास नहीं किया.
इस आम सभा मे मंच पर पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा,जीतू पटवारी, विधायक कुणाल चौधरी और हाटपीपल्या के कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर सिंह बघेल मौजूद रहे.पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भाषण के साथ ही पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा,जीतू पटवारी, विधायक कुणाल चौधरी और हाटपीपल्या के कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर सिंह बघेल,कांग्रेस वरिष्ठ नेता ठाकुर राजेंद्र सिंह बघेल ने भी मंच साझा करते हुए प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया.
आगामी उप चुनाव में कांग्रेस के उमीदवारों को भारी-भारी मतों से विजय करने की अपील करते नजर आए. मंच से किसानों की कर्जमाफी को लेकर दिए प्रमाण पत्र का सबूत भी दिखाया,
राजवीर सिंह बघेल के लिए जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा- लोकतंत्र की हत्या कर खरीद-फरोख्त की यह भाजपा की सरकार है, जिसने कोई विकास प्रदेश में हमारी सरकार के रहते होने नहीं दिया.