देवास। पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने देवास में प्रबुद्धजनों के मन की बात सुनकर शहर की समस्या और मुद्दे जानें. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस का देवास और प्रदेश को लेकर विज़न सामने रखा. इसमें उनका जोर उद्योगों को स्थापित करके युवाओं के हाथों में रोजगार मुहैया कराने पर रहा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास कोई विज़न नहीं है. उनके पास सिर्फ टेलीविज़न है.
इस सरकार के पास शहरों के विकास का कोई विज़न नहीं : कमलनाथ का कहना है कि प्रदेश सरकार के पास नगरों, शहरों के विकास का कोई विज़न नहीं है. हर जगह भ्रष्टाचार का बोलबाला है. उन्होंने कहा कि हम प्रदेश में एडवाइजरी काउंसिल बनाएंगे. क्योकि पार्षद का सीमित नज़रिया होता है. हम हर नगर, शहर में बुद्धिजीवियों को कमेटी में रखेंगे ताकि वह तय करें कि हमारा नगर, शहर कैसा हो. इस दौरान कमलनाथ ने प्रबुद्धजनों को खुद के केंद्रीय मंत्री और फिर मुख्यमंत्री रहते हुए शहर को दी गई विकास की सौगातें और करोड़ों रुपये की राशि की याद दिलाई.
देवास के विकास में पिछड़ने के कारण बताए : मीडिया से बातचीत के बाद बारिश के बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सीधे शहर के जवाहर चौक पहुंचे, जहां उन्होंने देवास में कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी विनोदिनी रमेश व्यास के लिए आमसभा को संबोधित किया. उनके पूरे दौरे के दौरान पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के अलावा कांग्रेस नेता मौजूद रहे. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने देवास के विकास में पिछड़ने के कारणों को गिनाते हुए लोगों से अपील की कि यदि कांग्रेस जीतकर आती है तो हम मिलकर विकास की गति को आगे बढाएंगे. उन्होंने दावा किया कि 2023 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है. (Kamal Nath public meetin in Dewas) (CM Shivraj has only television no vision)