ETV Bharat / state

नहीं रहे चार दशक तक बागली का प्रतिनिधित्व करने वाले कैलाश जोशी, अधूरी रह गई दिली इच्छा - कर्मभूमि बागली

चार दशक तक देवास के बागली का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रदेश के पूर्व सीएम कैलाश जोशी नहीं रहे, साथ ही उनकी दिली इच्छा भी अधूरी रह गई.

कर्मभूमि बागली से था कैलाश जोशी को लगाव
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 3:33 PM IST

देवास। प्रदेश के पूर्व सीएम कैलाश जोशी ने करीब 4 दशक तक देवास के बागली का प्रतिनिधित्व किया था. उनका बागली क्षेत्र के लोगों से जीवंत लगाव था. वे हर त्योहार बागली में ही मनाना पसन्द करते थे, जिस बागली से पूर्व सीएम जोशी ने अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत की थी, वह था बागली का गांधी चौक. उनके निधन की खबर मिलते ही बागली विधानसभा क्षेत्र के लोग शोक में डूब गए.

कैलाश जोशी बागली को बनाना चाहते थे जिला

कैलाश जोशी की बागली को जिला बनाने की दिली इच्छा थी. जिसके लिए उन्होंने तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह से मुलाकात कर इस पर चर्चा भी की थी, जिस पर शिवराज ने चुनाव के बाद जिला बनाने का वादा किया था. बागली विधानसभा क्षेत्र से उदयनगर, कांटाफोड़, लोहारदा सतवास सहित कई नगर शोक के चलते बंद रहे. कैलाश जोशी का गृह नगर हाटपिपलिया में अंतिम संस्कार कर दिया गया. रविवार को भोपाल में उनका लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था.

देवास। प्रदेश के पूर्व सीएम कैलाश जोशी ने करीब 4 दशक तक देवास के बागली का प्रतिनिधित्व किया था. उनका बागली क्षेत्र के लोगों से जीवंत लगाव था. वे हर त्योहार बागली में ही मनाना पसन्द करते थे, जिस बागली से पूर्व सीएम जोशी ने अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत की थी, वह था बागली का गांधी चौक. उनके निधन की खबर मिलते ही बागली विधानसभा क्षेत्र के लोग शोक में डूब गए.

कैलाश जोशी बागली को बनाना चाहते थे जिला

कैलाश जोशी की बागली को जिला बनाने की दिली इच्छा थी. जिसके लिए उन्होंने तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह से मुलाकात कर इस पर चर्चा भी की थी, जिस पर शिवराज ने चुनाव के बाद जिला बनाने का वादा किया था. बागली विधानसभा क्षेत्र से उदयनगर, कांटाफोड़, लोहारदा सतवास सहित कई नगर शोक के चलते बंद रहे. कैलाश जोशी का गृह नगर हाटपिपलिया में अंतिम संस्कार कर दिया गया. रविवार को भोपाल में उनका लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था.

Intro:कर्मभूमि बागली से था जोशी को लगाव,जिला बनाने की थी इच्छा


बागली

पूर्व सीएम जोशी ने करीब 4 दशकों तक देवास के बागली का प्रतिनिधित्व किया।जोशी बागली क्षेत्र के लोगो से जीवंत सम्पर्क था।वे तीज त्यौहार भी बागली में मनाना पसन्द करते थे।जिस बागली से पूर्व सीएम जोशी ने अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत बागली के गांधी चौक से की थी उनके निधन के समाचार से पूरे बागली विधानसभा क्षेत्र में शोक की लहर छा गई।बागली को जिला बनाने की उनकी दिली इच्छा थी।पिछले दिनों उन्होंने तत्कालीन सीएम शिवराज से मुलाकात कर जिले की चर्चा भी करि थी,जिस पर तत्कालीन सीएम चुनाव के 6 माह जिला बनाने की घोषणा तक कर दी थी परंतु सरकार न बनने से यह घोषणा भी अधूरी रह गई और बागली के कैलाश जी की अंतिम इच्छा भी पूरी नही हो सकी। बागली विधानसभा से उदयनगर, कांटाफोड़ , लोहारदा सतवास सहित कई नगर शोक स्वरूप आज बंद रहे गृह नगर हाटपिपलिया में 3:00 बजे जोशी जी की पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन होगी


बाईट-

सूर्यप्रकाश गुप्ता
(कैलाश जी के साथ चुनाव में सहयोगी)

मुकेश कुमार गुर्जर
बागली जिला बनाओ अभियान समिति सदस्यBody:कर्मभूमि बागली से था जोशी को लगाव,जिला बनाने की थी इच्छा


बागली

पूर्व सीएम जोशी ने करीब 4 दशकों तक देवास के बागली का प्रतिनिधित्व किया।जोशी बागली क्षेत्र के लोगो से जीवंत सम्पर्क था।वे तीज त्यौहार भी बागली में मनाना पसन्द करते थे।जिस बागली से पूर्व सीएम जोशी ने अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत बागली के गांधी चौक से की थी उनके निधन के समाचार से पूरे बागली विधानसभा क्षेत्र में शोक की लहर छा गई।बागली को जिला बनाने की उनकी दिली इच्छा थी।पिछले दिनों उन्होंने तत्कालीन सीएम शिवराज से मुलाकात कर जिले की चर्चा भी करि थी,जिस पर तत्कालीन सीएम चुनाव के 6 माह जिला बनाने की घोषणा तक कर दी थी परंतु सरकार न बनने से यह घोषणा भी अधूरी रह गई और बागली के कैलाश जी की अंतिम इच्छा भी पूरी नही हो सकी। बागली विधानसभा से उदयनगर, कांटाफोड़ , लोहारदा सतवास सहित कई नगर शोक स्वरूप आज बंद रहे गृह नगर हाटपिपलिया में 3:00 बजे जोशी जी की पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन होगी


बाईट-

सूर्यप्रकाश गुप्ता
(कैलाश जी के साथ चुनाव में सहयोगी)

मुकेश कुमार गुर्जर
बागली जिला बनाओ अभियान समिति सदस्यConclusion:कर्मभूमि बागली से था जोशी को लगाव,जिला बनाने की थी इच्छा


बागली

पूर्व सीएम जोशी ने करीब 4 दशकों तक देवास के बागली का प्रतिनिधित्व किया।जोशी बागली क्षेत्र के लोगो से जीवंत सम्पर्क था।वे तीज त्यौहार भी बागली में मनाना पसन्द करते थे।जिस बागली से पूर्व सीएम जोशी ने अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत बागली के गांधी चौक से की थी उनके निधन के समाचार से पूरे बागली विधानसभा क्षेत्र में शोक की लहर छा गई।बागली को जिला बनाने की उनकी दिली इच्छा थी।पिछले दिनों उन्होंने तत्कालीन सीएम शिवराज से मुलाकात कर जिले की चर्चा भी करि थी,जिस पर तत्कालीन सीएम चुनाव के 6 माह जिला बनाने की घोषणा तक कर दी थी परंतु सरकार न बनने से यह घोषणा भी अधूरी रह गई और बागली के कैलाश जी की अंतिम इच्छा भी पूरी नही हो सकी। बागली विधानसभा से उदयनगर, कांटाफोड़ , लोहारदा सतवास सहित कई नगर शोक स्वरूप आज बंद रहे गृह नगर हाटपिपलिया में 3:00 बजे जोशी जी की पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन होगी


बाईट-

सूर्यप्रकाश गुप्ता
(कैलाश जी के साथ चुनाव में सहयोगी)

मुकेश कुमार गुर्जर
बागली जिला बनाओ अभियान समिति सदस्य
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.