देवास। वनकर्मी द्वारा पत्रकार को बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले का जिले के सभी पत्रकारों ने विरोध किया है. पत्रकारों ने एकजुट होकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है और अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
पत्रकारों ने सौपा एसपी को सौंपा ज्ञापन बता दें कि पत्रकार चंद्रप्रकाश जैन पीपरी से पुंजापुरा की ओर जा रहे थे. मिठुपुरा के जंगल में अवैध लकड़ी का परिवहन हो रहा था. उसी दौरान वनकर्मी साधौ सिंह चौहान द्वारा चंद्रप्रकाश जैन को रोका गया और लकड़ी का परिवहन करने के मामले में पूछताछ करने की गई. जब चंद्रप्रकाश जैन ने इस मामले वनकर्मी का विरोध किया तो उसे जबरन वहान में बैठाकर वन विभाग के पुंजापरा कार्यलाय में बंधकर बनकर जमकर मारपीट की गई.
वरिष्ठ अधिकारियों के मामला संज्ञान में आने के बाद चंद्रप्रकाश जैन को छोड़ दिया गया. इस मामले में तहसील के पत्रकारों ने ज्ञापन सौंपा कर वनकर्मी पर को सस्पेंड करने की मांग की गई है.