ETV Bharat / state

हरियाणा से एमपी ATM लूटने आए थे बदमाश, पुलिस ने दबोचा - Dewas Crime News

देवास पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है. ये गैंग एटीएम व बैंक को निशाना बनाता था. आरोपियों ने कई राज्यों में वारदातों को अंजाम दिया है.

interstate-atm-robbery-gang-arrested-by-dewas-police
अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 4:38 AM IST

देवास। पुलिस ने एटीएम और बैंकों में डकैती के साथ लूटपाट करने वाले एक अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग के पांच सदस्यों को पुलिस ने दबोचा है. आरोपियों ने एमपी के साथ ही महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली, हैदराबाद, कर्नाटक सहित अन्य राज्यों में वारदातों को अंजाम दिया है.

अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश

पुलिस की चार टीमों ने आरोपियों को दबोचा

19 जनवरी की रात को आरोपी एटीएम में लूट की नाकाम कोशिश के बाद ग्वालियर की तरफ भाग थे. जिस पर पुलिस ने चार टीमें बनाई थी. 20 जनवरी को गैंग से सदस्य कार के साथ ग्वालियर से पकड़े गए थे. गैंग ने अलग-अलग राज्यों में करीब कई वारदातों को अंजाम दिया है.

हरियाण के हैं सभी आरोपी

एसपी डॉक्टर शिवदयाल सिंह ने बताया कि गैंग के सदस्य 19 जनवरी की रात को मक्सी रोड स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में वारदात करने के लिए घुसे थे. आरोपियों ने एटीएम पर स्प्रे कर उसे जला दिया था. इसी दौरान पुलिस गश्त के वाहन का सायरन सुनकर बदमाश भाग गए थे.सभी आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं. प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपितों ने महाराष्ट्र, राजस्थान, हैदराबाद, कर्नाटक, दिल्ली सहित अन्य राज्यों में वारदातों को अंजाम दिया था.

एटीएम और बैंक को बनाते थे निशाना

आरोपी बैंकों के एटीएम में लूटपाट के साथ ही बैंकों में डकैती करते थे. इस दौरान वारदातों को रोकने वालों पर हमला भी करते थे. पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों से कई और वारदातों के पर्दाफाश होने की संभावना है.

कार भी बरामद

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक कार बरामद की है. इसका नंबर गलत निकला है. पुलिस को आशंका है कि कार चोरी की हो सकती है. पुलिस ने स्प्रे की बोतल, नगदी, मोबाइल, गैस कटर, सिलेंडर और अन्य सामान बरामद किया है. करीब 10 लाख का माल बरामद किया है.

देवास। पुलिस ने एटीएम और बैंकों में डकैती के साथ लूटपाट करने वाले एक अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग के पांच सदस्यों को पुलिस ने दबोचा है. आरोपियों ने एमपी के साथ ही महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली, हैदराबाद, कर्नाटक सहित अन्य राज्यों में वारदातों को अंजाम दिया है.

अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश

पुलिस की चार टीमों ने आरोपियों को दबोचा

19 जनवरी की रात को आरोपी एटीएम में लूट की नाकाम कोशिश के बाद ग्वालियर की तरफ भाग थे. जिस पर पुलिस ने चार टीमें बनाई थी. 20 जनवरी को गैंग से सदस्य कार के साथ ग्वालियर से पकड़े गए थे. गैंग ने अलग-अलग राज्यों में करीब कई वारदातों को अंजाम दिया है.

हरियाण के हैं सभी आरोपी

एसपी डॉक्टर शिवदयाल सिंह ने बताया कि गैंग के सदस्य 19 जनवरी की रात को मक्सी रोड स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में वारदात करने के लिए घुसे थे. आरोपियों ने एटीएम पर स्प्रे कर उसे जला दिया था. इसी दौरान पुलिस गश्त के वाहन का सायरन सुनकर बदमाश भाग गए थे.सभी आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं. प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपितों ने महाराष्ट्र, राजस्थान, हैदराबाद, कर्नाटक, दिल्ली सहित अन्य राज्यों में वारदातों को अंजाम दिया था.

एटीएम और बैंक को बनाते थे निशाना

आरोपी बैंकों के एटीएम में लूटपाट के साथ ही बैंकों में डकैती करते थे. इस दौरान वारदातों को रोकने वालों पर हमला भी करते थे. पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों से कई और वारदातों के पर्दाफाश होने की संभावना है.

कार भी बरामद

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक कार बरामद की है. इसका नंबर गलत निकला है. पुलिस को आशंका है कि कार चोरी की हो सकती है. पुलिस ने स्प्रे की बोतल, नगदी, मोबाइल, गैस कटर, सिलेंडर और अन्य सामान बरामद किया है. करीब 10 लाख का माल बरामद किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.