ETV Bharat / state

सोनकच्छ क्षेत्र में अवैध कटाई जारी, प्रशासन को नहीं है जानकारी - Cutting of trees on main roads

देवास जिले में लकड़ी तस्कर अब वनों के बाद मुख्य सड़कों पर लगे पेड़ों को निशाना बना रहे हैं. जिसके चलते सोनकच्छ में खुलेआम हरे-भरे पेड़ों कटाई बिना किसी अनुमति के हो रही है. हैरानी की बात ये है कि, प्रशासन को इसके विषय में कोई जानकारी नहीं है.

Illegal harvesting continues in Sonkutch region
सोनकच्छ क्षेत्र में अवैध कटाई जारी
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 1:51 PM IST

देवास। जिले के वन क्षेत्रों में अवैध सागवान की कटाई के बाद अब मुख्य सड़कों पर भी खुलेआम हरे-भरे पेड़ों कटाई बिना किसी अनुमति के हो रही है. हैरानी की बात ये है कि प्रशासन को इसके विषय में कोई जानकारी नहीं है. जिसके चलते पेड़ों की कटाई धड़ल्ले से जारी है. ताजा मामला बंदूक गांव का है, जहां माफियाओं ने वन विभाग की मिलीभगत से कई पेड़ों को काट डाला है.

सोनकच्छ क्षेत्र में अवैध कटाई जारी

वहीं SDM अंकिता जैन ने को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि, इस बारे में उन्हें अभी पता चला है. जिसके बाद उन्होंने मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही है.

देवास। जिले के वन क्षेत्रों में अवैध सागवान की कटाई के बाद अब मुख्य सड़कों पर भी खुलेआम हरे-भरे पेड़ों कटाई बिना किसी अनुमति के हो रही है. हैरानी की बात ये है कि प्रशासन को इसके विषय में कोई जानकारी नहीं है. जिसके चलते पेड़ों की कटाई धड़ल्ले से जारी है. ताजा मामला बंदूक गांव का है, जहां माफियाओं ने वन विभाग की मिलीभगत से कई पेड़ों को काट डाला है.

सोनकच्छ क्षेत्र में अवैध कटाई जारी

वहीं SDM अंकिता जैन ने को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि, इस बारे में उन्हें अभी पता चला है. जिसके बाद उन्होंने मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही है.

Intro:वन क्षेत्रों में अवैध सागवान की कटाई के साथ-साथ मुख्य सड़कों पर भी खुलेआम हरे भरे पेड़ों की बगैर अनुमति हो रही है कटाई।जिला प्रशासन को नहीं है इस विषय में कोई जानकारी वन अधिकारियों को नहीं इन कटायों पर ध्यान पास मुख्य रोड पर खुलेआम काटे जा रहे हरे भरे पेड़ सरकारी निशान वाले दर्जनों पेड़ों की हो रही है कटाई नाराना/बंदूक गांव का है Body:Note-ready to publish pkg news

देवास-जिले के वन क्षेत्रों में अवैध सागवान की कटाई के साथ-साथ मुख्य सड़कों पर भी खुलेआम हरे भरे पेड़ों की बगैर अनुमति हो रही है कटाई।जिला प्रशासन को नहीं है इस विषय में कोई जानकारी वन अधिकारियों को नहीं इन कटायों पर ध्यान पास मुख्य रोड पर खुलेआम काटे जा रहे हरे भरे पेड़ सरकारी निशान वाले दर्जनों पेड़ों की हो रही है कटाई नाराना/बंदूक गांव का है मामला कैसे हो रही हरी-भरी भूमि,लकड़ी माफियाओं को नहीं किसी का खौफ।दरअसल देवास जिले के जंगलों में वन विभाग की मिलीभगत से बड़ी संख्या में सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई होती जा रही है ।अब यह मामला मुख्य सड़क किनारे पर पहुंच गया है जहां देवास सोनकच्छ के बीच नेवरी फाटे पर नरेना के पास सैकड़ों पेड़ो की कटाई बगैर अधिकारियों की जानकारी के हो रही है।जिसकी वन मंडल अधिकारी के साथ क्षेत्रीय अधिकारी को भी जानकारी तक नहीं है सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से हरे भरे पेड़ों की बलि चढ रही है इस मामले में SDM सोनकच्छ अंकिता जैन से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि मुझे अभी मालूम पड़ा है क्षेत्र में सड़क पर ही हरे भरे पेड़ काटे जा रहे हमें कार्रवाई की बातपेर सवाल खड़े हुए की परमिशन नहीं है तब कैसे कटाए जा रहे हैं किसके संरक्षण में चल रहा है अवैध कटाई का यह खेल।


बाईट 01 अंकिता जैन ( सोनकच्छ SDM)Conclusion:जिला प्रशासन को नहीं है इस विषय में कोई जानकारी वन अधिकारियों को नहीं इन कटायों पर ध्यान पास मुख्य रोड पर खुलेआम काटे जा रहे हरे भरे पेड़ सरकारी निशान वाले दर्जनों पेड़ों की हो रही है कटाई नाराना/बंदूक गांव का है मामला कैसे हो रही हरी-भरी भूमि,लकड़ी माफियाओं को नहीं किसी का खौफ।दरअसल देवास जिले के जंगलों में वन विभाग की मिलीभगत से बड़ी संख्या में सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई होती जा रही है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.