देवास। प्रदेश सरकार लगातार अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रही है. जिसमें कुछ दिनों पहले शहर में अतिक्रमण की मुहिम के दौरान उज्जैन रोड पर स्थित एक हनुमान मंदिर का ढांचा तोड़ दिया गया था. जिसके विरोध में हिन्दू संगठन ने नगर निगम देवास में हनुमान चालीसा का पाठ किया.
हिंदूवादी संगठन इस बात से भी नाराज थे कि एक दिन पहले एसपी, कलेक्टर के साथ एक सामाजिक संगठन ने मीटिंग कर फूट डालने का काम किया था. हिंदूवादी संगठनों ने अब इस मंदिर को वापस बनाने के लिए मुहिम छेड़ रखी है. इसी के तहत नगर निगम में पहले हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. जिसके बाद मौके पर जाकर मंदिर के लिए सेवा काम शुरू की गई. वहीं इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा.