देवास। बागली क्षेत्र में बीती रात से ही रुक-रुककर हो रही तेज बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं, जिसके कारण कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोखापिपलिया गांव के पास स्थित कालीसिंध नदी में पुल के ऊपर पानी आ जाने के कारण ये मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है.
इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के कारण नदी के दोनों किनारों पर लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं. रोड बंद होने के कारण कई वाहनों के साथ स्कूल के बच्चे और मरीज परेशान होते रहे. वहीं तहसील मुख्यालय की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित गुनेरा और गुनेरी नदी लगातार उफान पर है, जिसके कारण बागली चापड़ा मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है. वहीं लगातार बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है.