देवास। जिले के हाटपीपल्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने और एक मरीज की मौत के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है. पुलिस ने सख्ती बरतते हुए शहर के दो मोहल्लों को पूरी तरह से बंद कर दिया है. साथ ही प्रशासन सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी शहरभर में नजर रखेगा.
हाटपीपल्या पुलिस ने बाहर निकलने वालों की निगरानी रखने के लिए दोनों कंटेनमेंट एरिया में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. पुलिस ने अशोक गंज में तीन और सीतलामाता मार्ग पर पांच कैमरे लगाए हैं. वहीं बावलिया रोड पर बने बालक छत्रावास में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर औऱ देवास रोड पर बालिका छत्रावास सहित दोनों स्थानों पर भी पांच-पांच कैमरे लगाये गए हैं. जिससे की बेवजह बाहर घूमने वालों पर नजर रखी जा सके.