देवास। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बीच भी गेहूं उपार्जन केंद्र चालू है, ताकि किसानों की उपज बिक सकें. हालांकि इस दौरान किसानों को घंटों तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है. उपार्जन केंद्रों में बारदानों की कमी भी किसानों के लिए बड़ी समस्या लेकर आई है. हाटपीपल्या तहसील में आने वाले आमला ताज और बड़िया माण्डू गेहूं उपार्जन केंद्र का पूर्व विधायक मनोज चौधरी ने निरीक्षण किया, ताकि व्यवस्थाओं के बारे में जायजा लिया जा सकें.
किसानों की समस्या से हुए रूबरू
निरीक्षण करने के दौरान पूर्व विधायक ने किसानों से चर्चा की. उपस्थित किसानों ने खाली बारदानों की समस्या बताई, जिसको लेकर मनोज चौधरी ने कलेक्टर डॉक्टर श्रीकांत पांडे को समस्या के बारे में अवगत कराया, ताकि समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण हो सके. साथ ही आमला ताज खरीदी केंद्र पर एक किसान द्वारा बैलगाड़ी से अपनी उपज लाने पर पूर्व विधायक ने पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया.